मध्यप्रदेश के सतना (Satna News) जिले का है पूरा मामला
Satna News MP: मध्यप्रदेश के सतना (Satna )जिले मे दुकान बंद कर जा रहे युवक पर दो लुटेरों ने चाकू से हमला कर लूट को अंजाम दिया है |
सतना के सिटी कोतवाली थाने के अंतर्गत दुकान से घर जा रहे युवक पर लुटेरों ने चाकू से हमला किया |
चाकू से किया हमला
लुटेरों ने युवक के जांघ पर हमला कर उसके पास मौजूद एक मोबाइल और बीस हजार ले गए युवक को लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जिसमें युवक की स्थिति सामान्य है वहीं घटना की शिकायत युवक ने पुलिस को दे दी है |
युवक जा रहा था घर
जानकारी के मुताबिक सपना के टिकुरिया टोला निवासी अतुल गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता ट्रांसपोर्ट की दुकान चलाता है | रात को दुकान बंद कर जा रहे युवक कर आरोपियों ने पैसे मांगे जिसे युवक ने मना कर दिया पैसे ना देने पर युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल और पैसे छीन लिया गया घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया |
पीड़ित ने दिया बयान
जिला अस्पताल पहुंची पुलिस को अतुल ने बताया कि भैया खान और मारुख ने उस पर हमला किया है युवक के बयान को पुलिस दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम पर जांच चल रही है |
अपराधिक घटनाओं में इजाफा
विगत कुछ दिनों से सतना जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. आए दिन चोरी और लूट की वारदातों में इजाफा हुआ है. वही पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द एक्शन होगा |
ट्रांसपोर्ट की दुकान चलाता है अतुल
सतना शहर में अतुल की ट्रांसपोर्ट की दुकान है| अतुल रात को दुकान बंद करके घर जा रहा था. दो लुटेरों ने उसकी जांघ पर चाकू से हमला कर दिया पैसे और मोबाइल छीन कर रफुचक्कर हो गए |
ALSO READ THIS ARTICLES
Satna News : सतना में महिला से मारपीट कर अर्धनग्न घुमाया, पुलिस ने घर पर चलाया बुलडोज़र
MP SATNA News : माँ शारदा मूर्ति पर युवक का भद्दा कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार