रीवा

Rewa news:अस्पताल मे जमकर हुआ वबाल, चले लात-धूसे CMO के सामने हुई पिटाई

रीवा के संजय गाँधी अस्पताल का है पूरा मामला


Rewa News Sanjay Gandhi Hospital : मध्यप्रदेश के रीवा के संजय गाँधी अस्पताल (Rewa Sanjay Gandhi Hospital ) मे ब्लड मागने पर मरीज के अटेंडर की तैनात गार्ड ने पिटाई कर दी |
मरीज को शुक्रवार लगभग 10:00 बजे रात ब्लड की आवश्यकता पड़ी. इसके थोड़ी देर बाद सीएमओ अलख पाण्डेय अस्पताल पहुंचे | अटेंडर का आरोप है कि ब्लड होने के बावजूद उन्हें ब्लड नहीं दिया गया.

Rewa News : Sanjay Gandhi Hospitals


इसी बात को लेकर जब विरोध किया गया गार्ड्स ने लात घुसा और डंडे से पिटाई शुरू कर दी | इसके बाद मैया पुलिस को सूचना देकर के उनके हवाले कर दिया गया |


अमहिया थाने के उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि मरीज को ब्लड की आवश्यकता पड़ी, मरीज के परिजनों ने नीरज मिश्रा पुत्र रामलाल मिश्रा निवासी इंदिरा नगर को जानकारी दी गई |

नीरज मिश्रा अपने एक साथी के साथ अस्पताल पहुंचे इसके बाद नीरज मिश्रा सीएमओ अलख पांडे से बात करने लगे. इसी दौरान नीरज के साथी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया इसी को देखकर तैनात हुए गार्ड देखकर आक्रोशित हो गए और उन्होंने दोनों लोगों पर हमला शुरू कर दिया |

अस्पताल प्रबंधन का क्या है आरोप


अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि नीरज मिश्रा का साथी नशे में धुत था उत्पात मचा रहा था | जिसके बाद गार्ड्स ने उन दोनों की जमकर पिटाई की जिसके बाद अमाहिया थाने कि पुलिस आकर दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों व्यक्ति को थाने ले गई जहां दोनों से पूछताछ हुई |

सुरक्षा अधिकारी हुए निलंबित:CMO

सीएमओ डॉ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया की रात में जो घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी | इस मामले की पूरी जांच चल रही है फिलहाल दो सुरक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |


सीसीटीवी से होगी जांच


घटना के संबंध में अमहिया थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जाँच करेंगी| अगर शराब पीने की बात सही निकली तो नीरज पाण्डेय और उसके साथी पर कार्यवाही होंगी|

अब होंगी कार्यवाही


संजय गाँधी अस्पताल मे यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है |इससे पहले इस तरह की घटना हो चुकी है अब देखने वाली बात यह होंगी की अस्पताल प्रबंधन और पुलिस क्या कार्यवाही करती है |

ALSO READ BELOW ARTICLES

Nagar Nigam Bharty 2022: नगर निगम में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Rewa News: दिवाली पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिया तोहफा, हजारों मजदूरों को मिला सीधा लाभ

Rewa News: रीवा कलेक्टर का धारा 144 के तहत बड़ा आदेश, उल्लंघन पर सीधे जाना पड़ेगा जेल!

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.