UMARIYAरीवाविंध्यसतनासिंगरौलीसीधी

रीवा में पकड़ाया फर्जी साधु.. करोड़ों का घोटाला आया सामने

MP Rewa news: डभौरा बैंक घोटाले के आरोपी को पुलिस ने दबोचा साधु का भेष बनाकर के 16:54 करोड़ के हेराफेरी का आरोपी काट रहा था फरारी, सीड ने पकड़ा

जिला रीवा का है पूरा मामला


Rewa News : रीवा जिले के चर्चित घोटाले मे से एक डभौरा बैंक घोटाला का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. जानकारी के मुताबिक (REWA NEWS)विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर में 7 वर्ष से फरार आरोपी साधु का भेष बनाकर फरारी काट रहा था | इस पर आरोप है कि 16:54 करोड़ का घोटाले का मुख्य आरोपी है.

Rewa News

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला मार्च 2015 का बताया जा रहा है कहां डबरा थाने पर केस रजिस्टर्ड हुआ था इस घोटाले में अधिकारियों के शामिल होने के शक के कारण इस केस को सीआईडी को सौंप दिया गया |


सीआईडी ने क्या कहा


डीएसपी असलम खान ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एसपी नवनीत भसीन को एक मुखबिर से बैंक घोटाले के मुख्य सूत्रधार के मंदिर में छिपे होने की जानकारी मिली. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की टीम ने मंदिर में जाकर दबिश दी जहां 68 साल के अभय कुमार मिश्रा पुत्र राम आश्रम मिश्रा को ने गिरफ्तार कर लिया.

सीआईडी ने की पूछताछ


सीआईडी के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए हनुमान मंदिर में साधु बन गया था.उसे यकीन नहीं हो रहा है कि पुलिस ने उसे कैसे खोज निकाला |

रीवा का है बहुचर्चित घोटाला


साल 2015 में सहकारी बैंक डा भौंरा मैनुअल बैंकिंग से कोर बैंकिंग की ओर शिफ्ट हुआ था वैसे मैं बैंक से उनके नाथ रिश्तेदार के खाते में लगभग 16:54 करोड़ शिफ्ट किया गया था सीआईडी के मुताबिक है.

कुमार मिश्रा तत्कालीन कैसियर, और ब्रांच मैनेजर रामकृष्ण मिश्रा का चाचा है इस मामले में कुल 24 आरोपी बने हैं जिनमें 2 लोगों को गलत ढंग से नाम छोड़ दिया गया था.ऐसे में वर्तमान 22 आरोपी हैं |


घोटाले में तीन आरोपी है फरार


घोटाले में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं उनकी तलाश अभी भी जारी है.पुलिस को उम्मीद है कि जल्द से जल्द गिरफ्तार उन्हें भी कर लिया जाएगा |

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa News: दिवाली पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिया तोहफा, हजारों मजदूरों को मिला सीधा लाभ

Rewa MP News : रीवा के प्रेमी जोड़े होटल में रहे थे रंगरलिया, पुलिस की रेड से मची भगदड़

Leave a Reply

Related Articles