
CM SHIVRAJ VISIT IN REWA SIDHI
SIDHI MP NEWS: मामा की कार्यवाही चुनावी स्टंट मेन भ्रष्टाचारी बरकरार उन पर नहीं हुई कार्यवाही, सपा नेता जयसिंह राजू।
बीजेपी अपना घटता ग्राफ देख पार्टी पदाधिकारियों में कर रही फेरबदल प्रदेश में सिर्फ तीसरा विकल्प समाजवादी।
SIDHI MADHYAPRADESH : सीधी समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सपा नेता जय सिंह राजू आज विंध्या 24 न्यूज़ पर बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहे हैं कि चाहे प्रदेश भाजपा नेताओं की बात करें या जिला भाजपा की तमाम भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं
चाहे जिला हॉस्पिटल की बात करें या फिर जिले में अन्य सरकारी विभागों की जहां भी जाएं कोई भी बगैर पैसे की बात नहीं करता शोषित पीड़ित वंचित गरीब परेशान है
जहां हॉस्पिटल में गरीबों की शोषित पीड़ितों की उचित दवा नहीं हो पाती है आए दिन देखना पड़ता है कि मृत्यु हो जाया करती है कभी वेंटीलेटर में ऑक्सीजन के बगैर तो कभी ब्लड के अभाव में तो कभी समुचित उपचार नहीं हो पाता,
जिसके कारण जिले की जनता परेशान है और बीजेपी के नेता कमीशन खोरी मैं मस्त है साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के मामा शिवराज छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही की गाज गिरा कर नाम कमाना चाह रहे हैं लेकिन विगत 20 वर्षों से लगातार इनके कुशासन की मार झेल रही जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी,
सपा नेता श्री जय सिंह ने कहे कि बीजेपी में अभी भी गुटबाजी बरकरार है जिले में बीजेपी कई गुटों में बट चुकी है जिसका सीधा उदाहरण हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री के आगमन में देखने को मिला ।
आगे उन्होंने कहा कि इतने दिनों से लंबित nh39 नहीं बन पा रही है आम जनता सड़क हादसे का शिकार हो रही है और भाजपा के नेता वाह वाही लूटने में मस्त हैं आइए सुनाते हैं क्या कुछ कहे हैं सपा नेता जय सिंह राजू।
sidhi Breaking :फर्जी डॉक्टरों पर होगी कड़ी कार्यवाही, आदेश जारी