Newsरीवाविंध्य

Rewa News: अब्दुल कलाम के सुरक्षा गार्ड से रीवा में ठगी, ये रहा मामला

Rewa MP News : देश की रक्षा सेवा के साथ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सुरक्षा गार्ड ने तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी के खिलाफ 50 हज़ार रिश्वत लेने का लगाया गम्भीर आरोप रोते बिखलते हुए न्याय की लगाई गुहार

पूर्व सैनिक ने कहा मेरे दो बेटे देश की सुरक्षा के लिए कश्मीर में सेवा दे रहे हैं और हम यहां तड़प रहे हैं न्याय न मिला तो कर लूंगा हत्या

पहले दलित ठगा गया और अब पूर्व सैनिक

REWA News MP : मध्यप्रदेश (MADHYAPRADESH ) के रीवा (Rewa )मनगवाँ के तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार का एक और कारनामा सामने आया तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी के खिलाफ देश की सेवा कर सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के सुरक्षा में तैनात रहे सैनिक ने रोते बिलखते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी के द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत लेकर हमारे जमीन को दूसरे के नाम कर दिया.

video

ALSO READ

MP News: सरकार देगी अब किसानों को कमीशन, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Mp rewa news

आरोप है कि बंटवारे प्रकरण में बिना मेरे सुने चोरी-छिपे हमारे माताजी के जमीन को दूसरे के नाम कर दिया जबकि अपील में प्रार्थी रक्षा विभाग का पूर्व सैनिक भरत लाल पांडे ने बताया कि हमारी 1 एकड़ 22 डिसमिल जमीन को चोरी छुपे दूसरे के नाम कर दिया गया प्रभारी तहसीलदार के द्वारा बिना मेरे हस्ताक्षर जवाब के चोरी-छिपे आदेश कर दिया गया है.

जिससे कि मेरी जमीन दूसरे के नाम हो गई है हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है पूर्व सैनिक ने बताया कि हम देश की सेवा 36 साल तक लगातार किया हू इसके बाद सेवानिवृत्त होकर आया हूं देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम का बॉडीगार्ड रह चुका हूं.

Rewa news today

उनके किचन में भी रहकर उन्हें खाना परोसा खिलाया हू तथा मेरे दो बेटे आज भी देश की सेवा आर्मी में रहकर कश्मीर पर कर रहे हैं और स्वयं सेवानिवृत्त आर्मी में जिसके बेटे देश की सेवा कर रहे हैं उनकी जमीन प्रशासनिक तरीके से ताना बाना बुन कर लूट ली गई पीड़ित पूर्व सैनिक भरत लाल पांडे निवासी पिपरवार ने कहा कि

मुझे इंसाफ ना मिला तो हम आत्महत्या कर लूंगा.

इसी तहसील के सामने बैठा हूं और कलेक्टर से भी न्याय की गुहार लगा रहा हूं देश की सेवा कर सेवानिवृत्त होकर लौटे भरत लाल पांडे ने गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरी जमीन पूरे मेरे रिकॉर्ड पर वापस की जाए एवं दोषी प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा हम अपना जान दे देंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

4 माह तक प्रभारी तहसीलदार के प्रभाव से बाबू फाइल दबा कर रखे हुए थे….

पीड़ित पूर्व सैनिक भरत लाल पांडे निवासी की पिरवार ने बताया कि मुझे 4 महीने बाद आज पता चला हमारे खिलाफ फैसला तहसील न्यायालय से हो गया है जबकि हम लगातार इस तहसील में आ रहे थे.

लेकिन मुझे यह नहीं बताया गया कि राजस्व न्यायालय के द्वारा हमारे खिलाफ फैसला कर दिया गया 4 महीने बाद मुझे जानकारी हुई की षड्यंत्र हमारे जमीन को लूट लिया गया और दूसरे के नाम कर दिया गया है गौरतलब है कि मनगवां के तहसील में व्यापक भ्रष्टाचार यहां पर तहसीलदार और बाबू मिलकर खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं जो जिसके मन में आया वह करने से नहीं चूक रहे हैं.

जिसके कारण बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान पीड़ित है और ऐसे मामले में यहां के नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं

तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार वर्तमान में प्रभारी तहसीलदार हनुमाना अनुराग त्रिपाठी पर पहले भी

घूसखोरी एवं ठगी किए जाने का आरोप लग चुका है एक दलित परिवार के युवक से जिसका एक हाथ कटा हुआ है हैंडीकैप है उससे प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी एवं हल्का के 1 पटवारी द्वारा षड्यंत्र करके 50 हजार रू घूस लेने का आरोप लग चुका है इस मामले में मनगवां थाना पर प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी एवं उनके सहयोगीयों के खिलाफ शिकायत दर्ज है साथ ही पीड़ित राहुल वर्मा साकेत के द्वारा शासन-प्रशासन मानवाधिकार से भी शिकायत जा चुकी है.

इस मामले में अभी जांच चल रही है कि एक बार पुनः देश के पूर्व सैनिक द्वारा तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार पर 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.

ALSO READ

Rewa: रीवा में इको पार्क बना रही कंपनी को अल्टीमेटम, अब निरस्त हो जाएगा ठेका!…

College Video :कॉलेज में चपरासी ने महिला प्रोफेसर का बनाया अश्लील वीडियो, कई क्लिप बरामद

Leave a Reply

Related Articles