रीवाविंध्य

Rewa Viral Video : रीवा में तालिबानी सजा का वीडियो हुआ वायरल,मचा हड़कंप

 

Rewa MP NEWS VIRAL VIDEO TODAY : रीवा में तालिबानी सजा का वीडियो हुआ वायरल, चोरहटा थाना का है पूरा मामला

MP REWA VIRAL VIDEO NEWS TODAY : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर तालिबानी मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है । बताया गया है कि दो युवा के एक युवक को घर में पीटते हुए नजर आ रहे हैं,दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। बताया गया कि 2 युवकों ने रिंकू पटेल की जमकर पिटाई की है. वीडियो में दो युवक पिटाई करते हुए देखे जा रहे हैं, जबकि कोई तीसरा आदमी कह रहा है कि मारना नहीं है ।

 

 

Rewa Viral Video: Video of Taliban punishment in Rewa went viral, created a stir
Rewa Viral Video: Video of Taliban punishment in Rewa went viral, created a stir

 

सुमेदा गाँव का मामला

आपको बता दें कि पूरा मामला चोरहटा थाना के सुमेदा गांव का बताया जा रहा है, जहां पर चोरी का इल्जाम लगाकर युवक को तालिबानी सजा दी जा रही है, पीड़ित युवक का नाम रिंकू पटेल के रूप में सामने आया है,जबकि मारने वालों में एक का नाम बेटू दहिया और एक अन्य बताया गया है । आपको बता दें कि पीड़ित के द्वारा अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, वीडियो कब का है और वीडियो किसने बनाया है,अभी इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.

वायरल वीडियो से भोपाल तक मच गया था हड़कंप

आपको बता दें कि विंध्य के सीधी जिले से पेशाब कांड का वीडियो तेजी से पिछले महीने वायरल हुआ था, जिसको लेकर रीवा से भोपाल तक हड़कंप मच गया था, जहां पर स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सीएम शिवराज ने पीड़ित को भोपाल बुलाकर पैर धोकर आव भगत की थी, लेकिन तब पीड़ित से वायरल वीडियो में दलित था, लेकिन इस बार वायरल वीडियो में ओबीसी युवक नजर आ रहा है, जिसकी वजह से प्रशासन ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहा है ।

आपको बता दें कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के वायरल वीडियो होने पर प्रशासन ज्यादा गंभीरता से कार्यवाही करता है,

फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं की जा रही है, पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है । अब आगे देखना होगा कि पुलिस क्या कुछ कार्यवाही करती है ।

 

REWA  NEWS : रीवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कोरेक्स तस्कर के घर से ,दीवार खोदकर जप्त किया 1000 कोरेक्स की शीशी ! तस्कर के खिलाफ 25 मामले दर्ज

 

MP BREAKING : मध्यप्रदेश के सीधी में भाई ने किया सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म !

Related Articles