Sports

Ipl 2024 auction player list:आईपीएल ऑक्शन में किन- किन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने खेला दांव देखें पूरी लिस्ट

Ipl 2024 auction sold player list:आईपीएल ऑक्शन में किन खिलाड़ियों की रही चांदी देखिए पूरी लिस्ट

 

 

 

Ipl 2024 auction sold player list:आईपीएल ऑक्शन 2024 की नीलामी दुबई में चल रही है. इस ऑप्शन में सबसे बड़ी बोली पैट कमिंस पर लगी है. उन्हें 20.50 करोड़ में सनराइज हैदराबाद ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इंडियन प्रीमियर लीग की पहली बोली रोवमैन पाँवेल पर लगी. इनके लिए राजस्थान और कोलकाता के बीच जंग शुरू हो गई. नीलामी के पहले सेट में वेस्टइंडीज के t20 कप्तान पाँवेल को राजस्थान ने 7 करोड़ 40 लाख रुपए में बोली लगाकर अपने नाम किया. बता दें कि कैरेबियाई T20 कप्तान का बेस प्राइस एक करोड़ था.

 

पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी

पैट कमिंस ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचा है. आईपीएल 2024 एक्शन में ऑस्ट्रेलियाआई क्रिकेटर ने इतिहास रचते हुए सबसे महंगी बोली हैदराबाद में 20 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीद कर अपने नाम किया है.

 

 

आईपीएल 2024 आँक्शन की लिस्ट

1. चेतन सकारिया

चेतन सकारिया को कोलकाता ने 50 लाख के बेस प्राइस में अपने टीम का हिस्सा बनाया है.

2.श्रीकर भरत

श्री कर भरत को कोलकाता ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

 

3. ट्रिस्टन स्टब्स

ट्रिस्टन स्टब्स को दिल्ली ने 50 लाख रुपए में बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया.

4.क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स को पंजाब ने 4 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है.

5.डेरिल मिशेल

डेरिल मिशेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में बोली लगाई है. और अपने टीम का हिस्सा बनाया है.

6. रचिन रविंद्र

रविंद्र को चेन्नई ने एक करोड़ 80 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है

7.हर्षल पटेल

हर्षल पटेल को पंजाब ने 11 करोड़ 75 लाख में खरीदा है

8.शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को चेन्नई ने चार करोड़ में खरीदा है

9.ट्रैविस हेड

हेड को हैदराबाद में 6 करोड़ 80 लाख रुपए में बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

 

10. हैरी ब्रुक

इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी को दिल्ली ने चार करोड़ में खरीद कर टीम में शामिल किया है.

 

11.जेराल्ड कोएटजी

जेराल्ड कोएटजी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ में खरीदा है

12.उमरजई

उमरजई को गुजरात ने 50 लाख रुपए में खरीदा है.

13.हसरंगा

श्रीलंका के क्रिकेटर हसरंगा को हैदराबाद में एक करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है.

 

Rewa news:रीवा में 10 लाख की चोरी,बेटियों की शादी के लिए रखे थे आभूषण

Leave a Reply

Related Articles