सीधी

Sidhi News: नहर में गिरी तेज रफ़्तार कमांडर जीप,एक की हुई दर्दनाक मौत

Sidhi News: Speeding commander’s jeep fell into the canal, one died tragically

मौके पर पुलिस बल सहित भारी संख्या में आम जनमानस रहे उपस्थित।

साजिश के तहत कराया गया एक्सीडेंट परिजनों का आरोप?

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : संवाददाता सीधी।

Sidhi News: सीधी चुरहट/बड़ी खबर मध्य प्रदेश (Madhyapradesh )के सीधी(Sidhi) से है जहां जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 से 35 किलोमीटर कि दूर पर स्थित ग्राम बड़खरा के एम पी कैनाल में कमांडर जीप पलट गई जिस कारण दर्दनाक हादसा हो गया।

जिसमें मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र तकरीबन 32 वर्ष की मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई ,
मृतक पुष्पेंद्र सिंह के पिता द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है
कि प्लान के तहत साजिशन एक्सीडेंट कराया गया है.

उन्होंने 2 औऱ लोगो को साथ मे होने की बात कहते रहे है चल रही वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं आप उन्हीं की जुबानी सुन सकते हैं।


 घटना की जानकारी मिलते ही

स्थानिय चुरहट पुलिस मौके पर पहुच बॉडी को कैनाल से बाहर निकालवा स्थल पंचनामा मर्ग कायम कर शव परीक्षण के लिए चुरहट मर्चुरी लाया गया,

जहां लाश  पी एम  उपरांत अंत्येष्टि के लिए परिजन को सौप मामले को विवेचना में लिया गया है।

ALSO Rewa Rojgar Mela : रीवा में आज लगेगा रोजगार मेला, 17000 तक वेतनमान

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.