सीधी

Sidhi news : गाॅधीग्राम से आई.ई.सी. कैम्पेनिंग का हुआ शुभारम्भ

Sidhi News: जिले में 05 विकासखण्डों में 122 कैम्प लगाए जाएंगे

 

 

 

Sidhi news : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) भारत सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। सीधी जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जनजाति है, जो 05 विकासखण्डों के 111 ग्राम पंचायतों के 174 ग्रामों में निवासरत है, जिनकी जनसंख्या 33752 है। भारत सरकार द्वारा दिनांक 23.08.2024 से 10.09.2024 तक आई.ई.सी. कैम्पेनिंग तथा लाभार्थी सेचुरेशन कैम्प आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार दिनांक 23.08.2024 को बैगा बाहूल्य ग्राम गाॅधीग्राम, विकासखण्ड सीधी जिला सीधी में आई.ई.सी. कैम्पेनिंग का शुभारम्भ पूजा कुशराम जिला पंचायत सदस्य के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। आई.ई.सी. कैम्पेनिंग का मुख्य उद्देश पी.व्ही.टी.जी. ग्रामों एवं बसाहटों में कैम्पों का आयोजन कर शत प्रतिशत बैगा परिवारों का आधारकार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाया जाना है। सीधी जिले में 05 विकासखण्डों में कुल 122 कैम्प उक्त समयावधि में लगाये जायेगें।

 

 

 

इसके अतिरिक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जानें हेतु वालपेन्टिग, नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट वितरण, पी.एम.जनमन इन्टरवेशन कार्ड तथा प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाये जाने हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पी.व्ही.टी.जी. बसाहटो में सिकल सेल के कैम्प आयोजित किये जायेगें।

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूजा कुशराम जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि पी.व्ही.टी.जी. परिवारों को इस अभियान के दौरान सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। यह प्रयास हम सब को मिलकर करना है। उन्होनें कहा कि इस दिशा में कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देश पर जिले में अच्छा कार्य हो रहा है और कई योजनाओं में हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ भी मिल चुका है। उन्होनें वहाॅ उपस्थित बैगा परिवारों को योजना से लाभान्वित होने की बात कही।

 

 

 

 

इस अवसर पर जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार तिवारी, जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक एन.के.एस. मरकाम, जनपद पंचायत सीधी के दिनेश गौतम, मण्डल संयोजक राजेश प्रसाद पटेल, सजन सिंह, सचिव, रोजगार सहायक, तथा गाॅधीग्राम के नोडल अधीक्षक तथा गाॅव के अधीकांश बैगा जनजाति के लोग उपस्थित थे.

 

Rewa News : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

Leave a Reply

Related Articles