
MP SIDHI CRIME NEWS TODAY
रिपोर्ट👉 पुष्पेंद्र विश्वकर्मा पत्रकार
सीधी(Sidhi News ): नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सनी मोटवानी का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से निरस्त कर दिया गया यह आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने गत दिवस पत्रकार वार्ता कर सिंधी समाज के सभी वरिष्ठ जनों के साथ बैठकर यह तय किया कि इस लड़ाई को हम सिंधी समाज के
MP SIDHI NEWS TODAY सहयोग से जनता के बीच में लड़ेंगे और सिंधी समाज के द्वारा जिस निर्दलीय प्रत्याशी को अधिकृत किया जाएगा कांग्रेस पार्टी उसे अपना पुरजोर समर्थन देकर विजयी बनाएगी,आज उक्त विषय को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह, एड. विनोद वर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह, एडवोकेट सोमेश्वर सिंह, एडवोकेट रोहित मिश्रा, नवीन सिंह, एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह
,सनी मोटवानी सहित कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन पर्यवेक्षक से सर्किट हाउस में मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सनी मोटवानी का नामांकन पत्र सत्ता के दबाव में गैर विधिक तरीके से निरस्त किया गया है स्कूटनी की कार्यवाही 20 जून को ही पूरी करनी थी लेकिन जिला निर्वाचन
अधिकारी द्वारा उक्त दिनांक को कार्यवाही पूर्ण न कर 21 जून को 24 घंटे उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया जिस नगरपालिका के प्रतिवेदन के आधार पर नामांकन निरस्त किया गया है उसी नगर पालिका द्वारा ही सनी मोटवानी का अनापत्ति प्रमाण पत्र और किसी भी प्रकार का बकाया ना होने का आदेय प्रमाण पत्र जारी किया गया था और उस पर किसी प्रकार के देयक बकाया ना होने की पुष्टि की गई थी.
SIDHI CONGRESS NEWS : जबकि इसी प्रकार का प्रकरण नगर परिषद मझौली में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार का भी था वहां पर उनका नामांकन वैध घोषित किया गया जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि सत्ता के दबाव में जिला निर्वाचन अधिकारी दोहरा मापदंड अपनाते हुए कार्यवाही कर रहे हैं इस परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी को अब लगने लगा है की निर्वाचन की प्रक्रिया सत्ता के दबाव में हो रही है हम सब ने पर्यवेक्षक से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने और दोहरा
मापदंड न अपनाने हेतु अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है ज्ञात हो कि गत दिवस वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सनी मोटवानी के नामांकन पत्र पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने गैर विधिक तरीके से 24 घंटे उपरांत उसे निरस्त कर दिया जबकि उसी प्रकार के एक अन्य प्रकरण में मझौली नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत
उम्मीदवार लवकेश सिंह का नामांकन नहीं निरस्त किया गया इससे यह साबित होता है जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर कांग्रेस के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया है कांग्रेस पार्टी उक्त नामांकन निरस्त के प्रकरण को लेकर अपनी लड़ाई जनता के बीच और कानूनी दोनों तरीकों से लड़ेगी.
#MP SIDHI , #SIDHI CONGRESS,
0 thoughts on “SIDHI CONGRESS NEWS सत्ता के दबाव में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया:- कांग्रेस”