Rojgar mela in Rewa MP: रीवा में आज है रोजगार मेला(ROJGAR mela), बड़ी कंपनियों में काम करने का मिलेगा मौका
REWA ROJGAR MELA NEWS 2023 :मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
शिल्पी प्लाजा में आयोजित होगा मेला
जानकारी के मुताबिक रोजगार मेला आज 24 फरवरी को शिल्पी प्लाजा स्थित तृतीय तल बी ब्लॉक में आयोजित किया गया है।
कई कंपनियाँ लें रही है भाग
उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर, आईटीआई समस्त ट्रेड एवं डिप्लोमा-बीईई युवा प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मेले में पंजीयन करा सकते हैं। संस्थान में नियमानुसार 10 हजार से 17 हजार रूपये तक का वेतन भत्ता देय होगा। रोजगार मेले में जे.एफ. स्टीरिंग गेयर लिमि. पुणे एवं वर्क टू गेदर संस्थान भाग लेंगे। उप संचालक ने कहा है कि अभ्यार्थी साक्षात्कार में शामिल होने के लिए मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी की छायाप्रति, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आये।
अनुभव पर मिलेंगी नई नौकरियाँ
रोजगार मेले में प्राप्त नौकरी में अगर युवक युवतियाँ दिलचस्पी लेते है तो अनुभव के आधार पर अन्य बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका मिल सकता है।
ALSO Rewa crime :घर में घुसकर महिला से सोने की चैन लूट ले गए बदमाश
MP REWA : रीवा इंजिनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बनाई अनोखी गाड़ी, देश विदेश के लोग हैरान
12 Comments