सीधी

Rewa News MADHYAPRADESH: लूट व साइबर अपराध के 4 अज्ञात आरोपियों को अमिलिया पुलिस ने दो दिवस के अंदर धर दबोचा

99 हजार नगद व 2 मोबाइल जप्त!

अपराध मुक्त क्षेत्र एवं शांति व्यवस्था कायम रखना मेरा पहला उद्देश्य – अभिषेक सिंह

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

REWANews : सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं थाना प्रभारी अमिलिया के मार्गदर्शन में अमिलिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व अपराध मुक्त करने की दिशा में पुलिस द्वारा लगातर प्रयाश किये जा रहे हैं। अभिषेक सिंह परिहार थाना प्रभारी ने बताया कि रात के अंधेरे में लूट की बारदात को अंजाम देने वाले 4 अज्ञात आरोपियों को महज 2 दिवस के अंदर खोज निकाला गया है।

आरोपियों के कब्जे से साइबर अपराध के तहत लूट के 99,000 रुपये व दो नग मोबाईल को जप्त कर लिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने की मुहिम गतिमान है।

पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि फ रियादी मोहम्मद सावित पिता नैमुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी कुनझुन कला थाना बहरी जिला सीधी अपने चचेरे भाई मो. कैफ के साथ अमिलिया थाना में आकर शिकायत दर्ज कराया कि 23 फरवरी 22 की रात करीबन 10 बजे ग्राम हिनौती में डीजे के आर्डर मे मैं व मेरे ही गांव का चचेरा भाई मो. कैफ के साथ अपनी मोटर सायकल से आये थें।

ग्राम हिनौती से पमरिया रोड पर जा रहा था तभी दो मोटर सायकल से चार नकाबपोश आयें और गाली गलौच व मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लियें साथ ही मोबाइल का पासवर्ड, बैंक खाते का पिन नम्बर व पासवर्ड लेकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गयें। उक्त घटना के अगले दिवस यूनियन बैंक शाखा मयापुर में जाकर ट्रांजेक्सन निकलवाया तो पता चला कि मेरे फ ोन पे से 99 हजार रुपये निकल लिये गये हैं।
बाक्स


अज्ञात आरोपियों को 2 दिवस के अंदर धर दबोचा –


Rewa News MADHYAPRADESH पीडि़तो की आवेदन पर अमिलिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 76/22 धारा 394,34 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी अमिलिया अभिषेक सिंह परिहार व्दारा तुरंत दो टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्र में आरोपियों की धर पकड़ हेतु रवाना किया गया।

सायबर सेल की मदद से महज 48 घंटे के अंदर लूट के चार आरोपी मो.रजा पिता अमीरूद्दीन उम्र 29 वर्ष, मो.सब्बीर पिता मो. हनीफ उम्र 25 वर्ष मो. साबिर पिता मो. सहजाद उम्र 19 वर्ष नि.राजगढ़ व सोनू उर्फ लवकेश शुक्ला पिता अशोक शुक्ला उम्र 24 वर्ष नि. अमिलिया का मय लूट के माल दो मोबाईल व लूट में प्रयुक्त की गई मोटर सायकल जप्त की गई व आरोपियों को जेआर हेतु न्यायालय पेश किया गया व मामले में एक अन्य आरोपी दीपगंगा साकेत नि. महुआर का दिनांक वक्त घटना से फ रार है।
बाक्स


इनका रहा सराहनीय योगदान –


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया अभिषेक सिंह परिहार, सउनि चन्द्रमणि पाण्डेय, सुनील पाठक, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, रावेन्द्र परस्ते एवं आरक्षक दिनेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी,

सुरेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह महेन्द्र तिवारी, संदीप चतुर्वेदी, प्रभात तिवारी, संदीप गुर्जर, चालक अखिलेश तिवारी थाना अमिलिया एवं सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा, जिनके बदौलत 4 आरोपियों को धर दबोचा गया। Rewa Rojgar Mela : रीवा में आज लगेगा रोजगार मेला, 17000 तक वेतनमान

Leave a Reply

Related Articles