रीवा

Rewa News :रीवा में कुत्तों और बिल्ली के लिए बना शौचालय ? ये है पूरा मामला

संवाददाता : मो. रफीक

शासकीय प्राथमिक विद्यालय अतरैला कला में
शौचालय बना कुत्ते और बिल्ली के लिए

Rewa News Today: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हाल हो रखा है । बालक – बालिकाओं को शौच करने के लिए नदी तालाब में जाना पड़ रहा है। वहीं कुत्ते और बिल्ली सरकारी शौचालय का लुफ्त उठा रहे हैं ।

शासन प्रशासन से शौचालय निर्माण कार्य हेतु दी गई राशि को निगल लिया है।

Rewa news today

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पर पदस्थ अधिकारी
विद्यालय के शौचालय में लगाए गए पानी टंकी को ले गए अपने घर।
विद्यालय के शौचालय में कुत्ते बिल्ली करते हैं शौच.

Rewa news hindi

नहीं है उन्हें पानी टंकी की जरूरत

आप को बता दे कि रीवा जिले में जनपद पंचायत हनुमना अन्तर्गत ग्राम पंचायत अतरैला कला में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय अतरैला कला में शासन प्रशासन के द्वारा बालक, बालिकाओं एवं शिक्षको को शौच करने के लिए शौचालय निर्माण कराया गया है जहाँ पर बालक

बालिकाओं को शौच करने के लिए अलग – अलग शौचालय निर्माण कार्य कराया गया है परन्तु

उसकी स्थित ऐसी है कि उसमें तो कुत्ते और बिल्ली शौच करने आते हैं.

फोटो में देखिए कैसे इसकी हालत है बच्चे और शिक्षक सभी नदी तालाब में जाते हैं शौच करने शिक्षकों और बच्चों से मीडिया प्रभारी ने जानकारी ली तो शिक्षकों और बच्चों ने बताया कि हम सभी शिक्षक और बच्चे

हमेशा नदी तालाब में शौच करने
जाते हैं.

इसी तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है क्योंकि इसे बनाने वाले लोग इतना ही निर्माण कार्य कराया था पानी टंकी वहां पर पहुंची ही नहीं इसी वजह से इस शौचालय में हमेशा कुत्ते और बिल्ली ही शौच करने आते हैं हम लोग नहीं , शासन प्रशासन से शौचालय निर्माण कार्य की इंक्वारी करने की मांग बच्चों के माता पिता ने मीडिया से कह कर राज्य सरकार द्वारा कराए जाने हेतु कहा है अथवा शासन प्रशासन इन्हें ही खाने को दिया था तो अधूरा शौचालय निर्माण कार्य क्यूं कराया गया और झूठा बयान पब्लिक से क्यों करते हैं.

झूठा आदेश क्यों दिया जा ता है
अथवा इस मामले पर सुनवाई करते हुए गहराई से जांच कर ऐसे कर्मचारियों को दंडित कर राशि वसूली की जाए.

ALSO READ Rewa News : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के भतीजे के साथ हो गया कांड.. ये रहा मामला

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.