रीवा

REWA POLICE NEWS TODAY डभौरा थाना प्रभारी की सक्रियता से अपराधियों में खौफ

वाहन चेकिंग एवं गस्त अभियान जारी

रीवा , डभौरा ।

REWA POLICE NEWS TODAY डभौरा गत दिनों जवा थाने क्षेत्र अंतर्गत कोई अपहरण की वारदात को गंभीरता से लेते हुए डभौरा पुलिस ने गस्त सर्चिंग जांच अभियान तेज कर दिया है ।

REWA POLICE NEWS TODAY पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में टीआई डभौरा दिलीप दाहिया ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए पूरे थाना क्षेत्र सीमा प्रति क्षेत्र में जांच पड़ताल गस्त सर्चिंग बढ़ा दी है

REWA POLICE NEWS TODAY थाना प्रभारी श्री दिलीप दाहिया ,सब इंस्पेक्टर शिवांगी गर्ग ,एएसआई शारदा तिवारी ,आरएन साकेत, अपने दल बल के साथ आज पूरे थाना क्षेत्र में एवं सीमावर्ती क्षेत्र में गहन सर्चिंग जांच पड़ताल करते हैं ।

श्री दहिया ने वाहन चेकिंग भी करवा साथ-साथ सभी स्कूल बैंक रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

ALSO Rewa News :रीवा में कुत्तों और बिल्ली के लिए बना शौचालय ? ये है पूरा मामला

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.