Avinash Tiwari Bagheli comedy controversy news

Rewa के बाद Satna में भी Avinash की फ़िल्म बुधिया (Budhiya ) का भारी विरोध

Avinash Tiwari Movie Budhiya Controversy news

यूट्यूब पर वीडियो डालकर फेमस हुए बघेली कलाकार अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari Bagheli First Movie Budhiya )की बढ़ी मुश्किलें, रीवा के बाद सतना में भी बघेली फिल्म बुधिया का हो रहा जमकर विरोध

Satna Avinash’s Budhiya Movie Controversy News: मध्य प्रदेश के रीवा और सतना जिले में रिलीज हुई बघेली कलाकार अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari Movie Budhiya )की फिल्म बुधिया विवादों की भेंट चढ़ गई है . आपको बता दें कि बुधिया फ़िल्म में दिखाए गए क्षत्रिय समाज के रोल को लेकर अविनाश तिवारी निशाने पर आ गए हैं, फिल्म रिलीज होने के एक-दो दिन तक जहां सोशल मीडिया में खूब विरोध हुआ, वहीं अब क्षत्रिय समाज विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आया है. रॉयल राजपूत संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई जाए, अन्यथा समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. जिसके बाद सतना में तुरंत बुधिया फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा रीवा में भी रॉयल राजपूत संगठन ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यहां भी शो रद्द करने पड़े थे.

Avinash Tiwari Controversy news

क्या है मुख्य विवाद की वजह

अविनाश तिवारी(Avinash Tiwari First Bagheli Movie Budhiya) की फिल्म बुधिया में ठाकुर लड़के को रेपिस्ट दिखाया गया है. शुरुआती एक-दो दिन जहां क्षत्रिय समाज के लोग भी बघेली भाषा की फिल्म बुधिया का समर्थन कर रहे थे, वही इस सीन के बाद क्षत्रिय समाज भड़क गया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

Bagheli फ़िल्म बुधिया (Budhiya ) के बाँयकाट से अविनाश को 30 लाख का हुआ नुकसान! (Avinash Tiwari Movie )

क्या फ्लॉप हो जाएगी बुधिया फिल्म

क्षत्रिय समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने आशंका जताई है कि बुधिया फिल्म फ्लॉप हो सकती है, क्योंकि बुधिया फिल्म का बजट 35 लाख रुपए रहा है,
जबकि फ़िल्म ने अभी तक केवल 2 लाख रूपये का बिजनेस कर पाई है.
अगर क्षत्रिय समाज इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करता रहा तो यह फिल्म फ्लाप हो सकती है.

अविनाश तिवारी ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध के बाद अविनाश तिवारी ने आज सुबह फेसबुक पोस्ट डाल कर क्षत्रिय समाज का महिमामंडन कर उनसे हुई भूल के लिए क्षमा मांगी है, लेकिन क्षत्रिय समाज के विरोध प्रदर्शन देखकर लगता नहीं है फिल्म से विवादित सीन हटाए बगैर मामला शांत होगा.

क्षत्रिय समाज ने की है मांग

क्षत्रिय समाज के लोगों ने मांग की है कि फिल्म से विवादित सीन को हटा दिया जाए. अगर उसके बगैर फिल्म की स्क्रीनिंग की जाती है तो क्षत्रिय समाज अपने स्वाभिमान की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरेगा.

क्या कहा अविनाश तिवारी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में

मैं एक कलाकार हूं और मेरे लिए सभी व्यक्ति और सभी जातियां सभी धर्म महत्वपूर्ण हैं और सम्माननीय है मैंने बघेली भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए व बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए उनकी शिक्षा को बढ़ाने के मकसद से समस्त विंध्य वासियों से सहयोग लेकर के बघेली फिल्म बुधिया बनाई मेरा किसी भी जाति विशेष को अपमानित करने व उन को नीचा दिखाने का उद्देश्य नहीं है और ना ही फिल्म के माध्यम से है और ना ही व्यक्तिगत जीवन से रहा मेरे लिए सभी समाज के व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाले व्यक्तियों सब मेरे लिए पूजनीय हैं क्योंकि मैं एक कलाकार हूं आज मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि मेरे फिल्म को लेकर के कुछ लोग कुछ आपत्तिजनक शब्दों को लेकर विरोध कर रहे हैं तो मैं आप सभी को इस सोशल मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि ठाकुर शब्द का उपयोग मैंने क्षत्रिय समाज को लेकर उपयोग नहीं किया है सम्माननीय बोलचाल की भाषा में मजबूत व्यक्ति को कहानी के अनुसार ठाकुर साहब बोला गया है यदि इस ठाकुर शब्द से क्षत्रिय समाज को उनके मान सम्मान को कोई अपमान हुआ तो मैं एक कलाकार होने के नाते उनसे क्षमा प्रार्थी हूं मेरा कतई उद्देश्य नहीं है कि मैं किसी समाज या जाति विशेष को किसी भी माध्यम से अपमानित करूं
मैं सभी धर्म को मानने वाले सभी समाज के व्यक्तियों को क्षत्रिय भाइयों माताओं बहनों को इस संदेश के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि आप आइए थिएटर में फिल्म देखिए और मुझे बघेली बोली को बढ़ाने वाले कदम का सपोर्ट करिए मेरा यह पूरा विश्वास है कि फिल्म देखने के पश्चात जिस तरह का विरोध क्षत्रिय समाज को भड़काने के लिए किया जा रहा है वह बिल्कुल भी आप फिल्म में नहीं पाएंगे
मैं एक नया कलाकार हूं अगर मुझसे या मेरे किसी कलाकार से फिल्म में कोई गलती हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं

अविनाश तिवारी
एवं
Avinash फिल्म्स
टीम जय विंध्य जय बघेली

ALSO READ THIS ARTICLE

Avinash Tiwari ने फ़िल्म Budhiya में दिखाया ठाकुर को बलात्कारी, फ्लॉप होने की कगार में

Related Articles