Bagheli फ़िल्म बुधिया (Budhiya ) के बाँयकाट से अविनाश को 30 लाख का हुआ नुकसान! (Avinash Tiwari Movie )
रीवा सहित कई जिलों में अविनाश तिवारी की फिल्म बुधिया (Avinash Tiwari Movie Budhiya ) का हो रहा भारी विरोध, फ्लाप होने पर डूब जाएगा पैसा
Avinash Tiwari Bagheli Movie Budhiya Controversy : मध्य प्रदेश के रीवा और सतना में रिलीज हुई बुधिया फिल्म का क्षत्रिय समाज जमकर विरोध कर रहा है. जिसके बाद खबरों के मुताबिक बुधिया के शो भी रद्द करने पड़े हैं.
जिसके कारण फिल्म निर्माता को काफी नुकसान होने वाला है.
क्षत्रिय समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि फिल्म में गलत तरीके से क्षत्रिय समाज के किरदार को निभाया गया है. जहां पर ठाकुर लड़के को बलात्कारी दिखाया गया है.
क्या है पूरा मामला (Bagheli Actor Avinash Tiwari Budhiya Movie Controversy on Thakur Rapist
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा और सतना जिले में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की बघेली फिल्म बुधिया 12 नवंबर को रिलीज हुई.
35 लाख रुपए में तैयार हुई है फिल्म (Actor Avinash Tiwari Bagheli Movie Budhiya Budget )
खबरों के मुताबिक पता चला है कि अविनाश तिवारी की फिल्म बुधिया का बजट 35 लाख रुपए रहा है, अगर इसी तरह से विरोध प्रदर्शन चलता रहा तो यह फिल्म जल्द ही फ्लॉप हो जाएगी.
क्योंकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी तक फिल्म ने मात्र 2 लाख का बिजनेस किया है.
फिल्म के विरोध प्रदर्शन से अविनाश तिवारी को गहरा झटका लगा है.
Actor Avinash Tiwari Bagheli Movie Budhiya Collection
2 दिन के फिल्म के कलेक्शन के आधार पर अविनाश तिवारी और उनकी टीम ने दावा किया कि फिल्म सुपरहिट हो रही है.
लेकिन 14 नवंबर को क्षत्रिय समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए फिल्म के शो रद्द करवा दिए.
क्षत्रिय समाज के लोगों ने माँग किया है कि जब तक फिल्म से विवादित सीन नहीं हटाए जाएंगे तब तक फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
BAGHELI Actor Avinash Tiwari Film Controversy अविनाश तिवारी ने मांगी माफी
ALSO READ THIS ARTICLES
Avinash Tiwari ने फ़िल्म Budhiya में दिखाया ठाकुर को बलात्कारी, फ्लॉप होने की कगार में
Avinash Tiwari ने कहा :ब्राह्मण दूसरों की चाटते है… अपनों को गिराते है… भड़क गए ब्राह्मण संगठन