रीवाविंध्य

Rewa Breaking : रीवा के मेडिकल छात्र के साथ जा रही छात्रा को ट्रक ने 50 मीटर घसीटा.. ये है मामला

Rewa Accident News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिल्ली के कंझावाला जैसा हादसा, मेडिकल छात्रा को ट्रक ने 50 मीटर तक घसीटा

Rewa Accident News Today : मध्यप्रदेश के जबलपुर(Jabalpur )में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र के साथ शहडोल की मेडिकल छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया, दिल्ली में हुए कंझावाला हादसा लोगों के दिलो-दिमाग से अभी उतरा भी नहीं था कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. बताया गया कि हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत हो गई है, जबकि रीवा(Rewa Medical Students )का रहने वाला मेडिकल छात्र गंभीर रूप से घायल है.

REWA MP NEWS TODAY
MP REWA SATNA ACCIDENT

शहडोल की है छात्रा घटना के संबंध में बताया गया कि भीषण दुर्घटना में शिकार मृत्यु हुई छात्रा की पहचान रूबी ठाकुर निवासी शहडोल के रूप में की गई है . जबकि रीवा (Rewa)निवासी सौरभ भौजाई जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के संबंध में जानकारी सामने आई है कि दोनों जबलपुर के ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक दोनों मेडिकल कॉलेज के छात्र तकरीबन रात 10:00 बजे बाइक से लौट रहे थे, जैसे ही भेड़ाघाट बाईपास चौराहे से तिलवारा की तरफ जाने वाली सर्विस लेन पर पहुंचे इसी बीच भोपाल से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक की टक्कर हो गई,

जहां मेडिकल छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि रवि ठाकुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ट्रक में फस गई, और ट्रक चालक भागने के चक्कर में रफ्तार बढ़ा दिया, और एक फर्जी छात्र 50 मीटर तक घसीटते रही, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है…

दिल्ली के कंझावाला जैसा हादसा

जिस तरह में बीते दिनों दिल्ली में एक लड़की को तकरीबन 10 से 12 किलोमीटर दुर्घटना के बाद घसीटा गया था, उसी तरह मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी वारदात हुई है, जिसके बाद प्रदेश भर में हड़कंप सा मच गया है.

ALSO READ

Rewa में धारा 144 लागू, नये साल में इन लोगों को जाना पड़ेगा जेल

One Comment

Leave a Reply

Related Articles