धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार
सीधी(Sidhi News ): जिले के रामपुर नैकिन महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित छात्रों के हित के लिए एनएसयूआई ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया आपको बता दें की एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विनय सिंह के मुख्य आतिथ्य पर विधानसभा अध्यक्ष अभयराज कुशवाहा एवं ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम पाण्डेय के
नेतृत्व में प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए शीट वृद्धि हेतु महाविद्यालय प्रांगण में जोरदार नरेवाजी कर एनएसयूआई द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया आपको बताते चलें की महाविद्यालय में अभी वर्तमान में एक भी शीट किसी संकाय में खाली नहीं है छात्र छात्राएं रामपुर नैकिन एवं सीधी रीवा के चक्कर लगा कर वेहद अपने आप में असहज महसूस कर रहें उनकी महाविधालय में कोई सुनवाई नहीं हो रही है हल्ला बोल
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव विनय सिंह ने महाविद्यालय प्राचार्य पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा की महाविद्यालय में 33%के छात्रों का प्रवेश पहले होता है और 72प्रतिशत वाले छात्रों को महाविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है क्यूंकि ऐसा इसलिए होता है की यहाँ के प्रतिनिधि 33%वाले छात्रों की सिपारिश करते है विनय सिंह ने अपने बयान में कहा की यदि शीटें नहीं बढ़ाई गई तो हम महाविद्यालय प्रवंधन वा प्रशासन के खिलाफ बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे l
हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकित अग्निहोत्री जिला सचिव सीधी अनुराग अग्निहोत्री उपाध्यक्ष चुरहट अक्षय द्विवेदी सचिव चुरहट, पवन गौतम शिवम् अग्निहोत्री आकाश द्विवेदी ज्योति सिंह अनुष्का सिंह रजनीश हलवाई शिवाली सिंह नीरज चंदन, जगन्नाथ यादव शिवकुमार साकेत अनिष यादव सौरभ
अग्निहोत्री सचिन अग्निहोत्री ऋतिक अग्निहोत्री सतेंद्र साकेत आशीष विश्कर्मा नरेंद्र पटेल दिलीप यादव अजय हर्षित अंकित साकेत धर्मेश समीर शर्म अजय शर्मा नवीन सेन दिलीप साकेत आदि सम्मलित रहें l
ALSO Sidhi News: सीधी स्कूल पढ़ने गए छात्र की मिली लाश, हो गया यह कांड