सीधी

Sidhi Leopard attack :घर में घुसकर बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

Sidhi Madhyapradesh Leopard Attack News: सीधी में जारी है आदमखोर तेंदुए का कहर, बना चुका है दर्जन भर लोगों को शिकार

एस डी एम ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी के समझाइस के बाद परिजनों ने किया दाह संस्कार

Sidhi Madhyapradesh Leopard attack News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कुसमी-बीते शनिवार को कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत गिजोहर गाँव मे 5 वर्षीय मृतक मासूम कमल बैगा पिता रामबहादुर बैगा घर के आंगन में सोलर लाइट के नीचे अपने भाई बहनों के सांथ पढाई कर रहा उसी दौरान तकरीबन 6:30 बजे एक आदमखोर जंगली तेंदुआ द्वारा मिट्टी के बाउन्ड्री से बने खिड़की के रास्ते घर के आंगन में घुसकर बच्चे को आंगन के दरवाजे से होकर घसीटते हुए 100 मीटर दूर ले जाकर जानलेवा हमला करते हुए मौत की नींद सुला दिया था.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जिसके बाद परिजनों एवम गाँव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पोस्टमार्टम एवम दाह संस्कार करने को तैयार नही हो रहे थे अंततः दोपहर बाद तकरीबन 2 बजे कुसमी प्रशासन के एस डी एम आर के

सिन्हा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,की समझाइस एवम ग्रामीणों की मांग को हल करवाने के आश्वासन के बाद अंततः परिजनों ने ग्रामीण एवम प्रशासन की उपस्तिथी में मासूम का पोस्टमार्टम उपरांत दाह संस्कार किये परिजनों एवम ग्रामीणों ने जो मांग किये थे उनमे 24 घण्टे के अंदर तेंदुआ को पकड़कर बाड़े के अंदर कैद करने,48 घण्टे के भीतर जनहानि का 8 लाख की राशि का भुगतान करने,

कोटा लाइन से विद्युत विस्तार कर कनेक्शन कर गाँव मे रोशनी उपलब्ध कराए जाने ,विस्थापित एवम गैर विस्थापित जंगल के अंदर घेराबंदी टेंच 4 मीटर चौड़ा 4 मीटर गहरा एवम 11 फुट ऊंचाई की जाली से घेराबंदी करने,सुदूर सड़क विस्थापित ग्रामो में निर्माण की अनुमति प्रदान करने,पंचायतो में आवास.

एवम शौचालय का निर्माण हेतु पंचायत को निर्देशित करने,जंगल मे सूखी लकड़ी(जलाऊ)एवम घर बनाने हेतु उपयोग के लिए अनुमति देने,गाँव के विद्यालय में बाउन्ड्री बाल एवम आगनबाडी केन्द्र का निर्माण कराये जाने एवम नंदलाल यादव की बकरी का मुआवजा देने की मांग की गई जिस पर कई मांगो को एस डी एम एवम मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा मौके पर ही निराकरण करने की बात कही शेष जो मांग वन विभाग से था.

मृतक का 8 लाख की मुआवजा राशि 48 घण्टे की भीतर करवाने के सांथ ही अन्य वन विभाग की मांगों को विभाग से हल करवाने का आश्वासन दिया गया है वहीं मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा तत्कालीन सहायता राशि के रूप में ग्राम पंचायत की ओर से 10 हजार रुपये और आदिवासी विकास विभाग सीधी की ओर से 10 हजार की राशि एवम 50 किलो गेहूं,एवम 50 किलो चावल खाद्यान एस डी एम के हांथो

प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा

Sidhi tiger reserve news : दिलवाया गया एस डी एम ने घर घर तक तार की बाड़ी,जिन घरों में किवाड़ नही लगे हैं लोहे की किवाड़ लगाने सरपंच सचिव को निर्देशित किया गया वहीं मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा आवास की मंजूरी के लिए भी दिल्ली के अधिकरियों को पत्र लिखने की बात कही गयी है।घटना की जानकारी मिलते ही धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है.

एवम वन विभाग को जल्द से जल्द तेंदूये को पकड़ने के लिए निर्देशित किये हैं घटना स्थल पर रात से ही भा ज पा जनप्रतिनिधि इंद्रप्रकाश

गुप्ता,राजकुमारतिवारी,संतकुमार वैश्य,बीरेंद्र जायसवाल परिजनों के दुःख में पहुँचकर सांत्वना एवम हर सम्भव मदद करने के सांथ ढाढस बंधाते रहे वहीं घटना स्थल पर तहसीलदार रोहित सिंह परिहार सुरक्षा के दृष्टिगट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एस डी ओ पी रोशनी सिंह ठाकुर, पोंड़ी चौकी प्रभारी ए बी सिंह,कुसमी थाना प्रभारी रामसिंह पटेल,मझौली थाना प्रभारी,दीपक सिंह

बघेल,भुइमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत पथरौला प्रभारी संतोष त्रिपाठी,सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

गांव में पालतू जानवरों पर भी कर रहा है हमला

24 नवम्बर को पहली घटना 24 दिसम्बर को दूसरी घटना-तेंदुए द्वारा जहाँ पोंड़ी के ग्राम चन्दवरिया टोला में पहली घटना 24 नवम्बर को ठीक 6 बजकर 30 मिनट में किया गया था और ठीक दूसरे महीने 24 दिसम्बर को तेंदुए द्वारा गिजोहर में घटना को अंजाम दिया गया ग्रामीणों की माने तो आदमखोर तेंदुआ ने कल बच्चे पर हमला करने के बाद पड़ोस के नंदलाल के घर में घुसकर एक बकरी पर हमला कर मार डाला,

Sidhi news today: उस वक्त नंदलाल रामबहादुर के घर थे इसके पहले शनिवार को ही ठीक भोर 4 बजे भैसाडोल के सीताराम यादव के घर घुसकर एक बकरी पर हमला किया था 10 दिन पहले मनोज कुमार यादव के घर मे 7 बकरियों पर हमला किया था जिसमे 6 की मौत हो गयी थी जबकि 1 बकरी अभी भी घायल है ग्रामीणों की माने तो तेंदुआ बकरी और छोटे बच्चो को ही निशाना बनाता आ रहा है जिससे लोग दहशत में हैं.


हलाकि वन विभाग द्वारा आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए गाव में पिंजड़ा रख दिया गया है पोंड़ी में 4 दिन बाद तेंदुये को पिंजड़े में कैद कर लिया गया था गिजोहर में तेंदुआ कब पकड़ में आएगा यह कह पाना अभी सम्भव नही है विभाग द्वारा पिंजड़े में कैद करने के भरसक प्रयास भी किये जा रहे हैं।

इनका कहना है -आर के सिन्हा(एस डी एम कुसमी)
अभी दूसरी घटना हुई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है यहां तेंदुओं की संख्या ज्यादा है कौन सा तेंदुआ इस तरह का अटैक कर रहा है उसको जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा इस संबंध में वन विभाग
के सांथ चर्चा करेंगे ग्रामीणों के हित में जो भी होगा काम करेंगे प्राथमिकता यह है कि दुबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।

sidhi: अमित द्विवेदी(सी सी एफ सीधी)-यह दूसरी घटना है इसके पहले भी एक घटना हुई थी जिस तेन्दुए को पकड़ा गया था उसको दूर पार्क में छोड़ा गया था दूसरी घटना हुई है इसको जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इसका पुराना घटना से सम्बन्ध है या नही जंगली जानवरों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं मीटिंग के माध्यम से खतरों के बारे में बताया जा रहा है जानवरो का मूवमेंट जानने का भी प्रयास कर रहे हैं जल्द ही तेंदुए को पकड़ा जाएगा शासन स्तर से 8 लाख की सहायता राशि भी परिजनों को दे दी जाएगी।

sidhi news, #sidhi attack, #Madhyapradesh,

Related Articles