
वरिष्ठ समाजसेवी सजन सिंह परिहार का हर्ष उल्लास के साथ समाजसेवी एवं पत्रकार साथियों ने मनाया जन्मदिन
Sidhi News MP: सीधी। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी सजन सिंह परिहार के निज निवास पड़रा में समाजसेवी एवं पत्रकार साथियों ने पहुंचकर आपके एवं आपकी सुपुत्री माही परिहार के जन्मदिन पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

सजन सिंह परिहार एक ऐसी शख्सियत हैं जो आप अर्से से अब तक आप समाज सेवा निरंतर की हैं आप शोषित, पीड़ित, असहयो की समाजसेवा को लेकर आप निरंतर सक्रिय रहे हैं।
ऐसी शख्सियत के जन्मदिन के अवसर पर आपके चाहने वाले एवं अनुयायियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों का सुबह से ही निज निवास पड़रा में ताता लगा रहा।
बधाई देने वालों में जय सिंह राजू वरिष्ठ समाजसेवी, धर्मेंद्र सिंह बघेल ब्यूरो चीफ समय जगत,पत्रकार जितेंद्र सिंह जीत्तू ब्यूरो चीफ देशबंधु समाचार पत्र, राजेश सिंह चौहान संपादक खबर पच्छ, लक्ष्मण सिंह ब्यूरो चीफ समय सवेरा, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा जिला संवाददाता विंध्या 24न्यूज़
उक्त लोगों ने आपके निज निवास पड़रा पहुंचकर केक काटकर जन्मदिन मनाया एवं दिल से शुभकामनाएं प्रेषित की है।
ALSO READ Sidhi Leopard attack :घर में घुसकर बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण