SIDHI NEWS : जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम उपरांत मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौफाल में अध्ययनरत बच्चों के साथ विशेष भोज में भाग लिया जाना है।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौफाल, सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत क्षेत्र चौफाल कोठार एवं अध्यक्ष एवं सचिव सरस्वती एवं उमंग महिला स्वसहायता समूह पी.एम.पोषण चौफाल को विशेष भोज कार्यक्रम की सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न करायें जाने का लेख किया है।