विंध्यसीधी

SIDHI BUS ACCIDENT : बघवार (पटना) मेन नहर में गिरी परिहार ट्रेवल्स की बस

SIDHI ACCIDENT : सीधी से सतना जा रही थी बस तकरीबन 60 यात्री थे सवार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

🔥बड़ी खबर सीधी से

रिपोर्ट : धर्मेंद्र सिंह बघेल

SIDHI BUS ACCIDENT : अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि सीधी से करीब 7:00 बजे सतना की ओर रामपुर नैकिन मार्ग से बस रवाना हुई थी जो कि रामपुर नैकिन

थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर आगे पटना पुल के पास नहर में बस गिर गई है बस में सवार यात्रियों का जीवन संकट में है अभी तक मिली जानकारी के आधार पर इसकी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है पानी में बस का अता पता नहीं चल पा रहा है वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि चालू होगा कब तक पानी में तैरता हुआ ऊपर आ

गया है जिन्हें बाहर निकाला गया है। रामपुर नैकिन पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है लगातार फोन के माध्यम से पल-पल का जानकारी संग्रहित कर रहे हैं आपको बताते चलें कि स्थल से लगभग 1 किलोमीटर

SIDHI BUS ACCIDENT : आगे सीधी जिला और सतना जिले का सेंटर पॉइंट है उक्त घटना है ऐसे घटित इसके पीछे मुख्य वजह क्या है आज नहर में गिरी इन सारे विषयों पर जल्दी हम आपको सूचित करेंगे इन सब घटनाओं के बीच 7 लोग जीवित एवं सुरक्षित हैं रेस्क्यू टीम के द्वारा

बचा ले गए हैं उनके अनुसार बस में लगभग 55 से ज्यादा यात्री सवार थे उक्त बस परिहार बस सर्विस डभौरा की बताई जा रही है जो कि शहडोल सीधी सतना लाइन में चला करती थी।

ALSO READ 

Rewa में धारा 144 लागू, नये साल में इन लोगों को जाना पड़ेगा जेल

#SIDHI , #SIDHI BUS ACCIDENT,

Leave a Reply

Related Articles