REWA SATNA NEWS शर्मनाक : ट्रेन में कांग्रेस विधायकों ने रीवा की महिला से छेड़खानी कर चलती ट्रेन से भागे, हर तरफ हो रही बदनामी
Rewanchal Express Train : Congress MLAs molested Rewa’s woman in moving train and ran away from the moving train, infamy getting everywhere
सतना और कोतमा कांग्रेस विधायकों पर महिला से छेड़खानी का बड़ा आरोप, FIR दर्ज
Rewanchal Express Train News : रीवा(Rewa) से चलकर भोपाल को जानें वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक महिला ने सतना जिले के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू पर शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है घटना गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 1.30 बजे की है। ट्रेन संख्या 12186 रेवांचल एक्सप्रेस एच 1 में सफर कर रही थी.
बता दें कि रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express) में सफर कर रही महिला ने विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि, शराब के नशे में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने उसके साथ अभद्रता की हैं. महिला अकेली अपने 6 माह के बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी, तो पति ने रेल मंत्री सहित जिम्मेदार अधिकारियों को ट्वीट किया. Rewanchal Express Train
पति की ट्वीट पर रेलवे आया हरकत में
मिली जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत पर ट्रेन सागर पहुंची तो उसके साथ पुलिस भेजा गया. लेकिन सागर है रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मी नहीं होने पर महिला से कहा गया कि उसकी शिकायत बीना आरपीएफ में दर्ज की जाएगी. लेकिन जानकारी मिली है कि महिला बिना रिपोर्ट दर्ज कराए भोपाल रवाना हो गई है.
वही विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा का कहना है कि महिला उनकी सीट पर लेटी थी. जब उन्हें बताया गया कि ये सीट मेरी है, तो वह अभद्रता करने लगी थी. Rewanchal Express Train
घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमयानी रात की है. 1:30 बजे सागर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को सूचना मिली थी कि, किसी महिला के साथ रेवांचल एक्सप्रेस में अभद्रता की गई है. महिला के पति ने ट्वीट कर अपना पीएनआर नंबर लिखा.
8757832763 मेरी पत्नी मेरे नवजात बच्चे के साथ यात्रा कर रही है लेकिन देर रात अन्य दो यात्री नशे में आयें और गाली- गलौज करने लगे हैं. उनकी पत्नी अकेली सफर कर रही है और 6 माह का बच्चा भी साथ में है. आप से अनुरोध है कि तत्काल मदद करें. महिला के पति ने अपने इस ट्वीट को रेल मंत्रालय, डीआरएम भोपाल और रेल मंत्री के लिए यह जानकारी दी थी. Rewanchal Express Train
विधायकों का बयान आया सामने
इस मामले में विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा का कहना है कि,”मैं और विधायक सुनील सर्राफ रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल जा रहे थे. हम लोगों की सीट एच-1 कोच में थी. कोच में पहुंचने पर पता लगा कि हमारी सीट पर पहले से एक महिला लेटी हुई थी. मैंने बड़ी शालीनता से महिला को बताया कि यह मेरी सीट है तो वह लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गई. महिला के व्यवहार को देखकर मैं चुपचाप कोच से बाहर आकर अपने गार्ड के सीट पर बैठ गया और कटनी तक कोच में नहीं गया. Rewanchal Express Train
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि महिला के साथ ना तो मैं और ना मेरा कोई साथी कोई अभद्रता नहीं की गई है. बल्कि उनको बताया गया था कि जिस सीट पर वो लेटी है, वह सीट मेरी है और मेरी सीट के सामने विधायक सुनील सराफ की सीट थी. लेकिन महिला नहीं मानी और लड़ने करने लगी”. हमारे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है महिला ऐसा क्यों कर रही है यह समझ के परे है. Rewanchal Express Train
ALSO READ THIS ARTICLES
MP NEWS : मामा की शादी में भांजी की दोस्त ने लूट ली आबरू, रिश्ते तार – तार
Rewa में गैंगरेप :दुर्गा पंडाल से लौटी युवती का रास्ते में गैंगरेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया!
#Rewanchal Express Train News, #Satna MLA, #Rewa Lady abuses in Train,