
MP REWA NEWS VINDHYA MAUGANJ MANGAWAN BAIKUNTHPUR
REWA News: Woman’s body found hanging in Hanumana,
पक्का मकान के छत में लगा चुल्ला में लटक रहा है महिला का शव
Rewa News MP: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के थाना शाहपुर अन्तर गत ग्राम ठुर्रिहा में भाई लाल साकेत की बड़ी बहू का शव उसी के कमरे में लटकता हुआ देखा गया.
मृतक महिला के पति का नाम शभाजीत साकेत पिता भाई लाल साकेत मृतक महिला का पति घर पर नहीं है उसकी साश और ससुर भाई लाल साकेत घर में रहते हैं
शव को लटकता हुआ.
देखा तो पुलिस को सूचना दी गई थाना शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जाकर तप्तीस कर मृतक महिला का शव फांसी के फंदे से उतार कर पंचनामा बनाया.
और पी एम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेजा गया मृतक महिला के मायके से माता पिता और भाई बंन्धु घटना अस्थलपर पहुंचे मृतक महिला के मायके बालों का कहना है कि हमारी लड़की को उसके सशुर
और साश हमेशा परेशान किया करते थे जिसकी सूचना हमारी लड़की महिला थाना रीवा में भी दर्ज कराई थी.
मायके बालों का कहना है कि इस मामले में गहराई से जांच कराई जाए.
ALSO Sidhi News: सीधी में ग्रामीणों ने खोली भ्रष्टाचार की गठरी