सीधी

MP SIDHI NEWS ग्राम अमिलहा में क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक संपन्न, समस्याओं के समाधान की मांग

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

सीधी (Sidhi News ): टोको-रोको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक ग्राम अमिलहा में आयोजित की गई। बैठक में क्रांतिकारी मोर्चा के साथियों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

MP SIDHI NEWS बैठक में चर्चा के दौरान जवाबदेहों की कार्यप्रणाली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि जनप्रतिनिधियों के विश्वासघात और नौकरशाही के निकम्मेपन के चलते जन सामान्य समस्याओं से घिरा हुआ है।

MP SIDHI NEWS क्षेत्रीय जन समस्याएं जिनके तत्काल समाधान की बात कही गई वह इस प्रकार हैं- अमिलहा टनल के पास लिफ्ट लगाकर पोस्ता, गौरदह और कठार के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ग्राम चंद्रेह में नहर बनाकर केहेजुआ पहाड़ के किनारे के किसानों को

MP SIDHI NEWS सिंचाई का पानी प्रदान किया जाए, सहकारी समिति में खाद उपलब्ध कराकर किसानों को खाद प्रदान की जाए, जंगली जानवरों आवारा मवेशियों द्वारा फसल नुकसानी रोकी जाए तथा फसल नुकसानी का मुआवजा एक हफ्ते में दिया जाए, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सम्मान निधि से वंचित किसानों का नाम कैंप लगाकर जोड़ा जाए, अविवादित बटवारा, बारिशाना

नामांतरण कैंप लगाकर किया जाए, अभियान के तहत नक्सा तरमीम में की गई त्रुटि को कैंप लगाकर सुधार किया जाए, पोस्ता उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना की जाए, ग्राम चंद्रेह में निर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन में स्कूल संचालित की जाए, ग्राम खैरा में सोन नदी पर बनाए गए पुल से आवागमन प्रारंभ कराया जाए, शासकीय भूमि में आवाद गरीबों को पटा दिया जाए।


MP SIDHI NEWS बैठक में प्रमुख रूप से यह उपस्थित रहे- क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी, मोहम्मद फारुख, प्रेम सिंह चंदेल, शिव कुमार सिंह, शास्त्री प्रसाद अग्निहोत्री, गजेंद्र सिंह, सूर्यवाली

सिंह, गुलाब सिंह, शत्रुसुदन शुक्ला, नर्मदा प्रसाद मिश्रा, जय वीर सिंह, लल्लू द्विवेदी, महेश सिंह, मदन मिश्रा, वेंकट सिंह, जवाहर सिंह, मोहन यादव, लक्ष्मण कोल, तेजबली सिंह, सुदामा साकेत, सुनील केवट, राम सजीवन केवट आदि।

ALSO Rewa News:अभाविप ने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles