भोपाल

MP BHARTI : विधानसभा में 2482 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

2482 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका :MPPEB के 1248 पदों के साथ विधानसभा मे भर्ती

MP VIDHANSABHA BHARTI : Bhopal: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है.विभिन्न विभागों के द्वारा करीब ढाई हजार भर्तियां निकाली गई हैं जिनमे से गार्ड और अफसर तक के पद है |

MP vidhansabha recruitment 2022

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं युवकों के लिए सुनहरा अवसर


सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवकों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप फाइव के तहत स्टाफ नर्स तकनीशियन लैब तकनीशियन समेत 1248 पदों पर भर्ती निकाली है कैंडिडेट 22 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
शैक्षणिक योग्यता 12 वी और ग्रेजुएशन होना चाहिए |

AGE QUALIFICATION FOR MP VIDHANSABHA VACANCY 2022

आय सीमा: समान वर्ग के कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी |

एग्जाम :भोपाल,इंदौर,जबलपुर, ग्वालियर,और सतना उज्जैन, नीमच, रतलाम, रीवा,सागर, खंडवा और सीधी में सेंटर बनाए गए हैं|

APPLICATION FORM FEE FOR MP VIDHANSABHA RECRUITMENT 2022

आवेदन शुल्क :500 रुपए रिजर्व कैटेगरी कैंडिडेट को 250 रुपए

SELECTION CRITERIA FOR MP VIDHANSABHA VACANCY 2022

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम
स्किल टेस्ट
डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन
डीटेल्स

Total post for MP VIDHANSABHA VACANCY 2022

सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी 194
पुरुष स्टाफ नर्स – 445
पुरुष नर्स-36
तकनीशियन -26
आयुर्वेद कंपाउंडर-174
स्टॉफ नर्स 123
तकनीशियन लैब -32

ALSO REAS THIS ARTICLES

Nagar Nigam Bharty 2022: नगर निगम में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Rewa News: दिवाली पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिया तोहफा, हजारों मजदूरों को मिला सीधा लाभ

Leave a Reply

Related Articles