मध्यप्रदेश के सतना(Satna )जिले का है पूरा मामला
MP Satna News : मध्यप्रदेश के सतना(Satna )जिले अंतर्गत करसरा गांव मारपीट में एक युवक की जान चली गई परिजनों ने युवक का शव लेने से इंकार कर दिया,पुलिस और प्रशासनिक अमला समझाने के प्रयास में लग गए.परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे |समझाइश के बाद परिवार जन मान गए.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक कसहरा गांव के निवासी मनोज चौधरी उम्र 35 वर्ष गांव में बैंड पार्टी टीम बनाया था मनोज को एक कार्यक्रम में बैंड बजाने के लिए कहा गया था.उसने जाने से इंकार कर दिया था,
इसके बाद 4 अक्टूबर को सुनियोजित प्लान करके गांव की दुकान सौरभ त्रिपाठी के पास बुलाया गया |
आरोपी कमलेश, संतोष सौरभ और मोनू ने उसकी पिटाई कर दी,आरोपियों ने डंडे और रॉड से हमला किया था.
पिटाई करने के बाद युवक को मंदिर के पास फेंक कर चले गए. इसके बाद परिजनों को लगभग रात को 9:00 बजे यह खबर मिलती है घायल अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल ले जाते हैं उन्हें सतना के चिकित्सा अस्पताल रेफर कर दिया जाता है.पीड़ित के हालत में सुधार ना होने के कारण डॉक्टर संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया |
अस्पताल में हुई युवक की मौत
संजय गांधी अस्पताल में सर्जरी आईसीयू वार्ड में भर्ती रहे युवक की मौत हो जाती है डॉक्टर पीएम के परिजनों को सौंप देते हैं परिजन शव को लेकर गांव पहुंचते हैं लेकिन युवक का अंतिम संस्कार करने को मना कर देते हैं जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचकर आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन देते हैं जिसके बाद परिजन युवक के शव का अंतिम संस्कार करते हैं |
तीन थानों की पुलिस पहुंची
तनाव को देखते हुए तीन थाने की पुलिस गांव पहुंच जाती है ग्रामीणों में काफी आक्रोश था इसको लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच बहस हुई रात पुलिस ने आश्वासन दिया आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा |
ALSO READ BELOW ARTICLES
Satna News : सतना में महिला से मारपीट कर अर्धनग्न घुमाया, पुलिस ने घर पर चलाया बुलडोज़र
MP SATNA News : माँ शारदा मूर्ति पर युवक का भद्दा कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार