सीधी

SIDHI CORONA NEWS UPDATE: सीधी जिले में 196 मिले नए कोरोना संक्रमित

SIDHI CORONA : रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह बघेल 

सीधी ।

–कोरोना अपडेट–

👉 जिले में 196 मिले नए कोरोना संक्रमित
👉 201 व्यक्तियो ने जीती कोरोना से जंग

👉 कुल संक्रमित 7576
👉डिस्चार्ज 5840
👉एक्टिव केस 1688
👉 मृत्यु 48

SIDHI NEWS : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार रात्रि 12 बजे तक कुल 760 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 834 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे से 196 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि कोरोना संक्रमण से व्यक्तियो को स्वस्थ होने के बाद रविवार को 201 व्यक्तियो को डिस्चार्ज किया गया है। सभी को अपने घर पर अभी एक सप्ताह एहतियात बरतते हुए प्रदान की गई दवाओं का सेवन करने की सलाह दी गई, साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, बारंबार हाथ धोते रहने जैसी सावधानियां रखने की समझाइश दी गई है।

अब जिले में कुल 7576 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 5840 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, और अब जिले में कुल 1688 एक्टिव केस हो गए हैं तथा जिले में अब तक मृत्यु के कुल प्रकरण 48 हैं।

Sidhi News: सीधी स्कूल पढ़ने गए छात्र की मिली लाश, हो गया यह कांड

Leave a Reply

Related Articles