Madhyapradesh : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का है पूरा मामला
Madhyapradesh mandsaur: मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस कर्मी द्वारा किराए के कमरे में फांसी लगा लेने का मामला प्रकाश में आया है, घर जाने की बात कह कर गया इंस्पेक्टर ने किराए के कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर के जीवन लीला समाप्त कर लिया. घटना का पता चलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की।
एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के भानपुरा थाने में पदस्थ एसआई अशोक शुक्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह आर्मी से रिटायर होकर 2017 की बेच में मध्यप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बने थे। 15 दिन पहले ही भानपुरा थाने में उनकी ज्वाइनिंग हुई थी और वो यहां किराए पर रहते थे।
बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने दस बजे तक वो थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे और फिर सोने जाने का कहकर अपने रूम पर चले गए थे। बताया जा रहा है कि भानपुरा से पहले वो बोलिया चौकी में पदस्थ थे।
घटना के संबंध में बताया गया कि परिजनों ने लगातार सब इंस्पेक्टर को फोन कर जानकारी देने की कोशिश कर रहे, लेकिन फोन पिकअप ना होने की वजह से घरवालों की चिंताएं बढ़ रही थी ,
इसके बाद थाने से पुलिसकर्मी घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिसकर्मियों ने खिड़की से झांककर देखा तो सब इंस्पेक्टर शुक्ला फांसी के फंदे पर लटके नजर आए। जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
2 Comments