सीधी

SIDHI NEWS TODAY : बिना परमिट बीमा के बेखौफ दौड़ रहे 8 वाहन सहित 2 ऑटो वाहन जप्त,

रिपोर्ट : संवाददाता पुष्पेंद्र विश्वकर्मा

सीधी/(Sidhi News): शहर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए शुक्रवार को यातायात प्रभारी कल्याणी पाल द्वारा दल बल के साथ जिला मुख्यालय एवं ग्रामींण अंचलो में होने वाली सड़क

दुर्घटनाओं को कम करने के लिये युद्ध स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें फर्राटा मारने वाले सैकड़ो वाहन चालको को हिदायत दी गयी। वहीं कई वाहनो के

दस्तावेजो की जॉच परख करते हुए बिना परमिट के 8 वाहन एवं क्षमता से अधिक परिवहन कार्य मे लिप्त 2 आटो को जप्त कर कार्रवाई की गयी। वहीं वाहन चालको से अनुरोध किया जा

रहा है कि जिला परिवहनू विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। यातायात प्रभारी ने बताया कि जुर्माना

करने मात्र से सडक़ दुर्घटनाओं मे कमी नहींज लाई जा सकती है उसके लिये समाज के हर एक वाहन चालक का सहयोग सादर अपेक्षित है। इसी तारतम्य मे सडक़ो पर दो पहिया ऐसे

वाहन चालक जो लम्बी दूरी तय करते समय हेलमेट एवं वाहन के दस्तावेज के साथ ही नियमो का पालन करते हैं उन्हे पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए समाज मे सुरक्षा को लेकर एक सुन्दर संदेश देने का प्रयाश किया जा रहा है।


इनका कहना है:-
आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं जिला मुख्यालय मे चुस्त दुरूस्त यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के

मकशद यातायात पुलिस लगातार प्रयाशरत है। इसी तारतम्य मे शुक्रवार को बिना परमिट के 8 एवं क्षमता से अधिक सवारी परिवहन करने वाले 2 ऑटो को जप्त कर कोर्ट मे चालान पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
कल्याणी पाल
यातायात थाना प्रभारी सीधी।

ALSO READ Rakhi Sawant के पति को हुई जेल, क्या है रीवा कनेक्शन

#REWA, #SIDHI,

Leave a Reply

Related Articles