सीधी

SIDHI SAMACHAR : स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

सीधी (Sidhi News ): जिले में  महात्मा गांधी की 152वीं जन्म जयंती के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. आई.जे.  गुप्ता की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन जिला कुष्ठ कार्यालय सीधी में  किया गया  डॉ.  गुप्ता  ने सबसे पहले महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर  स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की। 

SIDHI SAMACHAR जिला कुष्ठ अधिकारी ने कुष्ठ रोगियों से हाथ मिला कर मरीजों का अभिवादन किया, कुष्ठ रोग के बारे में बताया, यह कोई जन्मजात बीमारी नहीं है, यह रोग किसी देवी देवता का अभिशाप नहीं है, कुष्ठ रोगी एमडीटी पूरा कोर्स लेने के बाद ठीक हो जाता हैं।

SIDHI SAMACHAR जल-तेल उपचार की जानकारी दी जिससे विकृति से बचा जा सकता है, कुष्ठ रोगी समय पर दवा लेने से ठीक हो जाता है।उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी डॉ. प्रकाश शर्मा जिला कुष्ठ अधिकारी, सौरभ सिंह चौहान डीपीएम, शेषमणि त्रिपाठी एनएमएस , रजनीश तिवारी पैरामेडिकल वर्कर ,मिट्ठू बब्बू ,प्रकाश पाण्डेय ,वॉर्ड की आशा एवं कुष्ठरोगी उपस्थित रहे ।

ALSO MP BREAKING: पूर्व मंत्री RAJA PATERIYA गिरफ्तार, पीएम मोदी की हत्या की कही थी बात..

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.