रीवा

REWA POLICE UPDATE रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन


REWA HANUMANA LIVE SAMACHAR निर्देश के बावजूद कई थानों के थाना प्रभारी शाम़ के समय नहीं करते पैदल मार्च

रीवा ।

REWA HANUMANA LIVE SAMACHAR खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले की है जहां रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसींन के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया था कि सभी थाना प्रभारी अपने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर शाम़ के समय पैदल चलकर लोगों को समझाइश के तौर से पैदल मार्च निकालने को निर्देश जारी किए गए थे ,

लेकिन अब देखने को यह मिल रहा है कि जिले के कई थानों में थाना प्रभारी के द्वारा पैदल मार्च नहीं निकला जा रहा है । वहीं
रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसींन जी के द्वारा दिया गया निर्देश हवाओं में उड़ गया ।

REWA HANUMANA LIVE SAMACHAR वहीं कुछ थाना प्रभारियों के द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर शाम को पैदल मार्च निकालकर सभी को पैदल चलने के लिए प्रयास किया जा रहा है ।

थाना प्रभारियों मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी, सोहागी,तथा शाहपुर में पैदल मार्च निकालकर सभी को आग्रह किया गया है कि आप सभी पैदल चलने की कोशिश करें ।

ALSO Rewa Govindgadh Train : रीवा जिले को मिलेंगी एक और सौगात

Leave a Reply

Related Articles