सीधी

बम्हनी में देवनार नाले में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जनपद अध्यक्ष ने किया श्रमदान

Sidhi news :बम्हनी में देवनार नाले में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जनपद अध्यक्ष ने किया श्रमदान

 

 

Sidhi news : जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार का कार्य जारी है। शासन के महत्वाकांक्षी अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा ग्रामीण जनों द्वारा उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को ग्रामपंचायत बम्हनी जनपद पंचायत सीधी में देवनार नाले की सफाई श्रमदान एवं पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती बहेलिया, जनपद सदस्य रामप्रसाद कोरी, पूनम सोनी द्वारा सहभागिता की गई।

 

 

 

इस अवसर पर सरपंच आकृति तिवारी, संजय सिंह चौहान, अरविंद तिवारी, उमाशंकर यादव, रणबहादुर सिंह सेंगर, सरपंच बढ़ौरा रामप्रसाद कोल, सरपंच कुबरी संतोष कोल, बृजराज तिवारी, संतोष द्विवेदी, बालेंद्र कुशवाहा, सरपंच बरी तीरथ यादव, राजेश द्विवेदी, संजीव तिवारी, हरेंद्र द्विवेदी, रामायण तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, रवेंद्र प्रजापति, रामबहोर तिवारी, एपीओ दिनेश गौतम, एसडीओ आरईएस अंकित रस्तोगी, एसडीओ आरईएस आर के मिश्रा, वीसी एसवीएम रमाकांत यादव, वीसी पीएम आवास राजेंद्र मिश्रा, उपयंत्री श्री प्रकाश सिंह, पीसीओ हरि नारायण पनिका, सचिव भोले प्रसाद द्विवेदी, योगेन्द्र शर्मा, जगदीश रजक, अजय मिश्रा और हजारों की संख्या में ग्रामीण जन और कर्मचारी अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई।

 

 

Sidhi news

इसी प्रकार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड कुसमी के ग्राम भगवार में बरी नदी के सफाई का कार्यक्रम सीईओ जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में बीआरसीसी कुसमी, सीएम राइज विद्यालय के शिक्षक, सरस्वती विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सचिव भगवार, नवांकुर संस्था विंध्य कौटिल्य तथा ग्रामीण जनों की विशेष सहभागिता रही। मझौली में सेहरा नदी की सफाई ग्राम पंचायत कंजवार के ग्राम कमचड़ में आयोजित किया गया जिसमें सीईओ जनपद पंचायत एसएन द्विवेदी, एसडीओ आरईएस, एपीओ, सब इंजीनियर सहित ग्रामीण जनों द्वारा सहभागिता की गई।

 

नवांकुर समितियों द्वारा की जा रही सहभागिता

———

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की दिशा निर्देशों के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत द्वितीय दिवस यथार्थ लाल सेवा समिति दादर द्वारा सिरौला सेहरा नदी पर विकासखंड समन्वय रजनीश मिश्रा की उपस्थिति में एवं ग्रामीण जनों की विशेष उपस्थिति में श्रमदान किया गया। दीनदयाल सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा हैंडपंप के पास स्वच्छता अभियान एवं सोकता गड्ढे का निर्माण किया गया।

Sidhi news : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अमहा तालाब में स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

Related Articles