सतना

SATNA HINDI NEWS प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण देने के बजाय गांव-गांव

सतना न्यूज़

सतना, रामनगर
प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण देने के बजाय गांव-गांव में जाकर बना रहे स्मार्ट कार्ड,

खबर विस्तार से


SATNA HINDI NEWS सतना जिले के रामनगर जनपद पंचायत मैं गरीबों को बनाया जा रहा है शिकार रामनगर में बड़े स्तर पर चल रहा गांव के लोगों को बेवकूफ बनाने का खेल शुरू हो गया,


SATNA HINDI NEWS वही बता दे की, प्रशिक्षण दिए सीएससी कर रहे अपनी खानापूर्ति प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियानPMGDISHA के तहत गांव में जाकर लोगों को करना है जागरूक अभियान,
इसके बजाय, वह गांव गांव जाकर स्मार्ट कार्ड बनाकर बेसहारों से पैसा लूटा जा रहा है,


वही बता दे गांव गांव जाकर लोगों से आधार कार्ड वा फिंगर प्रिंट लेकर स्मार्ट कार्ड बना रहे हैं कहीं स्मार्ट कार्ड की आड़ में कहीं हो न जाए बड़ा क्राइम साइबर,


SATNA HINDI NEWS पहले भी आधार कार्ड बनाने को लेकर गांव गांव जाते थे लोग और फिंगर लेकर कई बेसहारों के खाते से रकम उड़ा लेते थे,
वहीं बिना किसी प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी मे हो रहा रहा है काम,


महज कॉमन सर्विस सेंटर के कुछ कर्मचारी जिनके पास ना तो कोई आईडी है और ना ही कोई शासन द्वारा आदेश,
वहीं गांव जाकर लोगों के आधार कार्ड वा फिंगरप्रिंट स्मार्ट कार्ड के आड़ में ले रहे हैं और लालच दे रहे हैं की सरकार की समस्त सुविधाएं का मिले गा लाभ


जबकि कोई भी सर्विस सेंटर को शासन नहीं दिया आईडी
अगर ऐसा रहा तो गरीबों के खातों से स्मार्ट कार्ड के आड़ में कर ना ले धोखाधड़ी,

संवादाता मनीष शुक्ला Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल
सतना

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.