रीवा

Rewa Collector order :रीवा कलेक्टर ने यहाँ लगाई धारा 144

Rewa Collector Big Order : माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनज़र लिया बड़ा कदम, शांति व्यवस्था बनाये रखना है मुख्य उद्देश्य

Rewa collector news Today : रीवा कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp ) ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनज़र शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के अतिरिक्तअनावश्यक लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

REWA COLLECTOR MANOJ PUSHP
REWA MP COLLECTOR

Rewa :बागेश्वर धाम गया रीवा का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

ड्यूटी में तैनात कर्मचारियो पर नहीं लागू होगा ये आदेश

यह प्रतिबंध ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेटों, प्रेक्षकों, सुरक्षा पुलिस कर्मियों, उड़नदस्ता दल, केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों व परीक्षा से संबंधित कर्तव्यरत कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। प्रतिबंध में कोई भी व्यक्ति परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किये जाने में सहायता नहीं देगा, इसका दुष्प्रेरण नहीं करेगा या उसके लिए संयंत्रण नहीं करेंगा साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे क्रियाकलाप में लिप्त नहीं होगा जिससे की परीक्षा के संचालन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना हो। यह आदेश 5 अप्रैल 2023 तक प्रभावशील रहेगा।

शांति व्यवस्था एक महत्वपूर्ण मुद्दा

सभी विद्यार्थी बिना किसी भय और अशांति के अपनी परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकें, इसकी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

नक़ल रोकने उड़नदस्ता रहेगा तैनात

आपको बता दें की परीक्षा में नक़ल रोकने हेतु विभाग द्वारा उड़नदस्ता की टीम तैनात होंगी। नक़ल करते पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल

MP Breaking :मप्र में बाघ ने किसान को जिन्दा खा गया, दिल दहला देने वाली घटना

rewa collector big order,

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.