रीवाविंध्यसीधी

Rewa Sidhi Breaking :मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने जा रही बस पलटी,बुरी खबर

Rewa Sidhi bus accident news : मध्यप्रदेश के सीधी जिले से इस वक़्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एलाट की गयी बस का दुर्घटना का शिकार हो गई है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आज कार्यक्रम सीधी में है ।

गोरियरा में पलटी बस

बताया गया है की बस नेबुहा पश्चिम में लोगों को लेने जा रही थी। लेकिन गोरियरा पटेहरा के बीच में खाली बस पलट गयी, गनीमत रही की कोई यात्री सवार नहीं था। बस में केवल ड्राइवर सवार था।

MP REWA SIDHI BUS ACCIDENT
MP REWA SIDHI BUS ACCIDENT

मुख्यमंत्री आज 15 अप्रैल को आयेंगे सीधी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में करेंगे सहभागिता, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का करेंगे वितरण

जिला सत्कार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 15 अप्रैल 2023 को सीधी आएंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दोपहर 12.30 बजे धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा आयेंगें। मुख्यमंत्री गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर द्वारा गोतरा से महखोर के लिए रवाना होंगें। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे ग्राम महखोर तहसील मझौली में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करेंगें तथा गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रीवा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगें।

मुख्यमंत्री आज आयेंगे रीवा

रीवा 14 अप्रैल 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 15 अप्रैल को दोपहर बाद 3.15 बजे सीधी जिले के महोखर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत शाम 6 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो रवाना हो जायेंगे। 

प्रभारी मंत्री आज रीवा आयेंगे

रीवा 14 अप्रैल 2023. प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह आज 15 अप्रैल को प्रात: 10 बजे रीवा सर्किट हाउस आयेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री जी के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे ग्राम परासी जिला अनूपपुर रवाना हो जायेंगे।

Rewa Accident :रीवा के झलवा में भीषण एक्सीडेंट, ट्रैक्टर से युवक की मौत


REWA BREAKING : रीवा की बीहड़ नदी ने उगला शव ,मचा हड़कंप

Related Articles