Rewa News : सड़क सुरक्षा समिति में लिया गया है बड़ा फैसला
Rewa Collector news today : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि शहर के अंदर चल रहे आटो रिक्शा को परिवहन विभाग परमिट जारी करें और होलोग्राम लगाया जाय।
बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा होंगे बंद
बिना परमिट वाले आटो रिक्शा को परिवहन विभाग तुरंत बंद करायें। सुनिश्चित किया जाय कि गांव से आटो रिक्शा सबारी लेकर रीवा महानगर में प्रवेश न करने पाये उसे शहर की सीमा में ही रोक दिया जाय। सबारी वाहन के रूप में मैजिक या चार पहिया वाहन को अनुमति दी जाय।
स्कूली बच्चों के लिए मारुति वैन हुआ बैन
बच्चों को स्कूलों में पहुंचाने वाले वाहनों के रूप में मारूति वैन का उपयोग किसी भी हाल में न करने दिया जाय। कोई दूसरा वाहन उपयोग किया जाय। इसके लिए बच्चों के पालकों को भी जागरूक किया जाय।
चोरहटा बाईपास के पास निर्मित नई रोड का उपयोग वनवे के रूप में करें। साइन बोर्ड लगाये वहां लगाये गये डिवाइडर को हटा दिया जाय। बैठक में निर्देशित किया कि कालेज चौराहा के पास।
Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल
चैनेलाइजर, लाईलाटर लगाया जाय। टोल प्लाजा, कालेज चौराहा एवं सिरमौर चौराहे में बीएमएस लगाये। धोबिया टंकी से पीटीएस रोड तक रोड के किनारे सोल्डर लगाये।
रानी तालाब के अतिक्रमण हो तुरंत हटाया जाये : रीवा कलेक्टर
रानीतालाब के बायी तरफ किये जा रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाय। बैजूधर्मशाला के पास नाले एवं अमहिया नाले के पास सड़क को चौड़ा किया जाय। विश्वविद्यालय के पास डोगर घाट में बाउंड्रीबाल बनायी जाय।
प्रकाश चौराहे से छोटी दरगाह तक, धोबिया टंकी से एसजीएमएच तक रोड डिवाइडर लगाये। हाइवे में ट्रकों की पार्किंग के लिए लेवाई बनाये। हाइवे में ढ़ाबे, रेस्टोरेंट के पास एवं सड़क में ट्रकों की पार्किंग कड़ाई से नियंत्रित की जाय। ट्रैफिक की सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करें कालेज चौराहे को चौड़ा किया जाय इसके पश्चात जयंस्तभ के पास काम किया जाय
स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा इनके ड्राइवरों के सत्यापन के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। बसों के अलावा स्कूली बच्चों को ले जाने वाले आटो, मैजिक तथा अन्य वाहनों का स्कूल एवं ट्रैफिक पुलिस में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसी तरह सभी प्राइवेट एंबुलेंस का भी ट्रैफिक पुलिस स्वास्थ्य विभाग में पंजीयन करना अनिवार्य होगा। यातायात प्रभारी 15 दिनों की समय-सीमा में इनका पंजीयन सुनिश्चित कराएं। वाहन दुर्घटना में आपात सहायता देने के लिए हाइवे के हेल्पलाइन नम्बर 1099 तथा 1033 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।
ALSO READ
1 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल में एक मार्च को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि रक्तदान शिविर में सभी अधिकारी तथा कर्मचारी रक्तदान करके इसे सफल बनाने में सहयोग करें। आपके द्वारा किया गया रक्तदान तीन व्यक्तियों की जान बचाएगा। आमजनता से भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील है।
ज़िला बाल संरक्षण समिति की बैठक
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की #स्पॉन्शरशिपयोजना से 40 निराश्रित बच्चों को हर माह निर्धारित राशि दी जा रही है। #मुख्यमंत्रीबालआशीर्वादयोजना से भी निराश्रित बच्चों को सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग की निजी स्पॉन्शरशिप योजना से 123 निराश्रित बच्चों को हर माह दो हजार रुपए की राशि दी जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी जिला रेडक्रास समिति में इस योजना के लिए स्वेच्छा से सहयोग राशि दे सकते हैं। आपके द्वारा जो सहयोग दिया जाएगा उससे किसी निराश्रित बच्चे को सहारा देने और उसका जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। अन्य व्यक्ति भी इस योजना में सहयोग देकर बच्चों की मदद कर सकते हैं। कोरोना संकट तथा अन्य कारणों से जो बच्चे बेसहारा हो गए हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है।
ALSO Rewa Satna News:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वखोर गिरफ्तार
Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल
11 Comments