
VINDHYA KA TIMES NEWS TODAY HINDI SAMACHAR
सलैया खास में फैली डायरिया 2 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ की लापरवाही सामने आई
अपने निजी कमरा में दवाई करने में मस्त मरीज त्रस्त
झोलाछाप डॉक्टरों एवं फर्जी क्लीनिक भी हो रही है संचालित अभी तक नहीं हुई कार्यवाही*
Rews News : खबर में प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत जहां आपको बता दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था इन दिनों पटरी में उतरती दिख रही है। ग्राम पंचायत सलैया खास में डायरिया महामारी फैलने के बाद सूचना दी गई।
लेकिन दो दिन तक टीम नहीं पहुंची वही बात की जाए पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। वह अपने निजी कमरे में दवाई करने में व्यस्त रहते है। वही आपको बता दे अभी तक एक महिला की मौत हो गई 26 लोग से अधिक लोग डायरिया की बीमारी से ग्रसित हो गए हैं।लेकिन दो दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कुछ क्लीनिक खुलती ही नहीं है जिम्मेदार की लापरवाही सामने आई है क्यों न कहा जाए की व्यवस्था पटरी पर उतर रही है।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के सभापति अनीता सुमन के द्वारा भी पत्र लिखने के बाद कोई नहीं प्रभाव नहीं पड़ा पत्र में लिखा गया कि उल्टी दस्त से जैसी समस्या से पहले लोगों के स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण वह जिला प्रशासन से मांग किए गए इसके बाद कहीं दो दिन बाद टीम पहुंची खानापूर्ति की गई लेकिन बड़ा सवाल खड़ा होता है कि एक महिला की मौत होने के बाद सूचना भी दी गई लेकिन 2 दिन से तक टीम नहीं पहुंची वहीं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पटरी पर उतर रही है गैर जिम्मेदार जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही सामने आई है।
अब बात की जाए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार चल रही है एवं फर्जी क्लिनिको की लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा कोई आज तक कार्यवाही नहीं की गई है जहां लगातार झोलाछाप डॉक्टरों से भी गलत दवाइयों के इलाज होने के कारण लोग गंभीर बीमारियों का ग्रसित हो रहे हैं।लेकिन जिम्मेदार की पूरी तरह से लापरवाही सामने आई है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जहां मौन साधे हुए हैं।अब यह देखना होगा जिला प्रशासन के द्वारा कोई कठोर कदम उठाया जाता है कि वही जिम्मेदार मनमानी करते रहेंगे।
#Rews News! #Madhyapradesh