रीवा

Rewa News: रीवा में फिर बड़ा हादसा, दर्जन भर वाहन भिड़े

Rewa MP News: गढ़ थाना अंतर्गत कलवारी मोड़ पर आज सुबह प्रयागराज की ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 4 बसों (Rewa Bus Accident )वा दो छोटे वाहनों को मारी टक्कर

Rewa MP News: रीवा। अनियंत्रित ट्रक ने 4 बसों वा दो छोटे वाहनों को मारी टक्कर जिसमे 2 बस पलट गई तथा 2 बसों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ सड़क के किनारे की 3 दुकानें पूर्ण रूप से खंडहर में तब्दील हो गई वहीं सड़क के किनारे पंक्चर की दुकान में (Rewa Road Accident Today ) अनियंत्रित ट्रक जा घुसा पूरा मामला यह है की घटना प्रातः5 बजे की है ट्रक प्रयागराज की ओर प्लाई लाद कर जा रहा था.

Rewa MP news bus accident today

Rewa News Today: प्रयागराज के जल्दी पहुंचने के लिए ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी और ट्रक का अगला टायर फटने की वजह से ट्रक नियंत्रण से बाहर हुआ सबसे पहले डिवाइडर से टकराया उसके बाद सड़क के दूसरे और खड़ी बसों (Bus Accident in Rewa)और दुकानों को टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसा हालांकि किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है दुकानें पूर्ण रूप में क्षतिग्रस्त हो गई हैं

बड़ा सवाल यह है कि सड़क दुघर्टना के बने स्पाट पर जिले के वरिष्ठ जिम्मेदारों द्वारा आज दिनांक तक कोई सुधार नहीं किया गया सिर्फ कागज पर आदेश और निर्देश का दौर जारी है इतने ज्यादा मात्रा मे हो रही सड़क दुघर्टना में लापरवाह किसी दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई यूं ही जिम्मेदार अधिकारी अपने आप को चमकाने के लिए दुर्घटना के बाद आदेश व निर्देश जारी करते रहेंगे आखिर कब तक?

ALSO READ THIS ARTICLES

रीवा के मशहूर YouTuber की सड़क हादसे में मौत, मिलियन में थे सब्सक्राइबर, फैन्स को झटका (Skylord Died Accident Video )

Bagewar Dham : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़, एक महिला की मौत

accident, #Rewa, #MADHYAPRADESH, #रीवा,

Related Articles