सतना ।
SATNA MURDER NEWS : एक बार फिर विवादों में सतना पुलिस, लगा सरपंच से मारपीट का आरोप
SATNA MURDER NEWS TODAY: मामला सतना जिले के थाना अंतर्गत कंकलपुर गांव का है जहाँ राममिलन कोल पुत्र हीरालाल कोल को जमानत मिलने के एक दिन बाद तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई है।
पुलिसकर्मियों पर लगा मारपीट का आरोप
मृतक सरपंच की पत्नी और घर के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि थाने में राम मिलन के साथ ना सिर्फ जमकर पुलिस ने मारपीट की है बल्कि गांव के 3 लोगों पर फर्जी मुकदमा भी लगा दिया है।
MP SATNA : जानकारी के मुताबिक सरपंच गांव के कुछ लोगों के साथ थाने में पैरोल के संबंध में कुछ जानकारी लेने गया था, लेकिन उसे फर्जी मुकदमा लगाकर थाने में बंद कर दिया गया, और परिजनों के मुताबिक उसके साथ जमकर मारपीट हुई है,
NEWS MURDER : इसके बाद जमानत से बाहर आने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जहां उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।
सतना सांसद ने इस घटना के संबंध में सतना एसपी से बात कर मामले की जांच के लिए कहा है
,
SATNA : लेकिन सवाल अब भी सतना पुलिस के घेरे में है कुछ दिन पूर्व ही ऐसे ही एक व्यक्ति की मृत्यु पुलिस कस्टडी में हो गई थी। अगर परिजनों की आरोप सही हैं तो क्या सीधी पुलिस पर या जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही होगी । या जनता को ऐसे ही बेवकूफ बनाया जाएगा।
ALSO READ
SATNA News:मैहर में PM आवास में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार