सीधी

Mp sidhi news:सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का कटा टिकट जानिए क्या है वजह

 

Mp election sidhi news:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. टिकट बंटवारे में बीजेपी ने सबको चौंका दिया है. विंध्य क्षेत्र के सीधी जिले से सांसद रीति पाठक को टिकट दिया गया है. जबकि सीधी से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट कट गया है.राजनीतिक सरगर्मियों में चर्चा तेज हो गई यह की केदारनाथ शुक्ला का टिकट किन कारणों से काटा गया है.

पेशाब कांड का मामला

हाल ही में सीधी में पेशाब कांड देशभर में सुर्खियों का केंद्र बना रहा.इस पूरे मामले में केदारनाथ शुक्ला के करीबी के हाथ होने का अंदेशा जताया गया था. जिसकी वजह से कांग्रेस ने बीजेपी को आडे हाथों लिया था. सीधी में पेशाब कांड की खबर भारत के सभी मीडिया चैनलों में इस घटना को दिखाया गया था. यही वजह रही होगी कि बीजेपी ने सीधी के वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट कैंसिल करके प्रीति पाठक को विधानसभा चुनाव में लड़ाने का फैसला किया है|

 

पत्रकारों को अर्धनग्न करने का मामला

सीधी में पेशाब कांड से पहले केदारनाथ शुक्ला पत्रकारों को अर्ध नग्न करने के मामले में विवादों में घिर गए थे.पत्रकारों को अर्धनग्न करने के मामले में पत्रकार कनिष्क तिवारी और रंगकर्मियों को थाने में अर्धनग्न किया गया था.जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी. इस घटना के बाद केदारनाथ शुक्ला पर कई आरोप लगे थे.

 

रीति पाठक से विवाद मामले में

केदारनाथ शुक्ला और रीति पाठक के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सांसद रीती पाठक से केदारनाथ शुक्ला की अंदरुनी कलह थी.

भाजपा के सर्वे में

भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक सर्वे में केदारनाथ शुक्ला की स्थिति अच्छी नहीं थी. पेशाब कांड और पत्रकारों को अर्ध नग्न करने के मामले के बाद केदारनाथ शुक्ला विवादों में गिर गए थे. 2023 मध्य प्रदेश चुनाव में केदारनाथ शुक्ला को टिकट देने पर बीजेपी को नुकसान हो सकता था. यही वजह रही की बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने सीधी की जनता से फीडबैक लेते हुए सांसद प्रीती पाठक को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है|

Sidhi news:आदिवासी छात्रावास में शराब पार्टी का वीडियो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

 

SIDHI NEWS :कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.