
MP CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN NEWS
MP NEWS : CM शिवराज ने फेसबुक पर राहुल गाँधी और राजीव गाँधी पर बोला हमला
MP NEWS HINDI: CM SHIVRAJ ON RAHUL : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि
जब राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे,तब हमें दुनिया के पिद्दी पिद्दी से देश डराते थे। आज प्रधानमंत्री श्रीमान Narendra Modi जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। राहुल गांधी जी अनर्गल बातें ना करें,अब भारत की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है।

भाजपा समर्थन और विरोधी फेसबुक पर भिड़े
शिवराज सिंह चौहान की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा के समर्थक और विरोधी भिड़ गए. लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि मामा जी अधिक शिक्षकों से मिलने का आपके पास समय नहीं है.
मामा जी कल हम अथिति शिक्षक शि व पुरी में आपसे मिलने दिनभर हैलीपेड पर खड़े रहे आपने हमें देखा तक नहीं आप भी वोट के लिए खड़े रहना हम भी वोट नहीं देने वाले



बिट्टू ने लिखा की
वाह क्या भाषा है ! माननीय मुख्यमंत्री महोदय की किसी देश को पिद्दी कहना !
गौतम ठाकुर नाम के यूजर ने कहा की
समय समय की बात तब राजीव विश्व के सर्वश्रेष्ठ थे आज मोदी हो गए होंगे आप लोगो की नजरों में हमारी में नही
भाजपा तो ऐसे सोचती है जैसे भारत को पाल रहे हो दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी में 01 है जय राम जी की हम भी हिन्दू भाजपा अकेली नही हिन्दू नही है पूरा देश हिन्दू है इसलिए इसका नाम हिंदुस्तान है !



अखु राजपुरोहित ने कमैंट्स किया की
महाकाल उज्जैन का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे 2023 में फिर बीजेपी सरकार बनाएं आपका मुख्यमंत्री कार्यकाल बहुत अच्छा चल रहा है हमें गर्व है आप के कार्यकाल में बहुत अच्छा सुधार हुआ है आम जनता बहुत खुशहाल है राजस्थान में भी आप जैसे सीएम चाहिए हमको योगी जैसा आप जैसा एक बार 2020 में फिर मोदी सरकार 2024 फिर मोदी सरकार भारत माता की जय
इंद्रजीत ने लिखा की
आंख उठा कर नहीं देख सकता ?
तभी तो चाइनी पिद्दे भारत की सीमा में अंतर घुस के 17 हजार की ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं ।
और वहा पे मारपीट करते हैं फिर जब सेना द्वारा सोटा बजाया जाता हैं तब भागते हैं और पीछे जाकर कब्जा कर के बैठ जाते हैं।
MP News: पत्नी को गैर मर्द की बाहों में देख आगबबूला पति ने कर डाला ये कांड