भोपाल

MP में पिता ने शादीशुदा बेटी की लूटी इज्जत, न्यायालय ने… जानिए पूरा मामला

In MP, the father looted the respect of the married daughter, the court… know the whole matter

मध्यप्रदेश(Madhyapradesh )के पन्ना जिले का है पूरा मामला, हैवानियत पिता ने बेटी के साथ किया गलत काम

PANNA MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना (Panna News) जिले में अपनी विवाहित बेटी के साथ गलत काम किए जाने की वजह से रिश्ते को तार-तार करने वाले आरोपी पिता को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

आरोपी पिता पर थाने में 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
जिस पर पुलिस ने जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपी. न्यायालय ने पूरा मामला सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया.

2019 का मामला

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी जिला न्यायालय पन्ना ऋषिकांत द्विवेदी ने बताया कि यह मामला 2019 का है। 22 अप्रैल 219 को पीड़िता ने धरमपुर थाने में अपने पिता के खिलाफ दुष्कृत्य किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादिया ने अपने आवेदन में कहा था कि उसकी शादी 2017 में हो गई थी। पति महानगर में काम करता है। 10 अप्रैल को काम में जाने के पूर्व वह उसे 10 अप्रैल को मायके छोड़ गया था। 20 अप्रैल को उसकी मां और चाची किसी काम से अस्पताल गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी पिता ने उसके साथ गलत काम किया।

विवाहित बेटी ने जब उसका पति घर लौट कर आया, तब उसने पिता की पूरी हरकत को बताई. इसके बाद पति ने थाने पर जाकर शिकायत दर्ज करवाई . और प्रकरण दर्ज करके महिला का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया.

न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी किसी भी हाल में दया का पात्र नहीं है. उसने अपनी बेटी के साथ इस तरह से कृत्य करके समाज में इज्जत को तार-तार कर दिया है. जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा दी जाती है.

ALSO READ THIS ARTICLES

MP NEWS: 15 साल के लड़के से बनाए अननेचुरल संबंध, वीडियो हुआ वायरल

Rewa News :भाई को बहन से हो गया प्यार, न मानने पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.