जिला न्यायालय सीधी बना राजनीति का अखाड़ा – सुनील चौधरी
SIDHI NEWS : जिला न्यायालय परिसर के अंदर नजारत के सामने दिनांक 16 फरवरी 2024 को कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा बिना अनुमति के एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का पार्टी ज्वाइन करने पर सम्मान समारोह किया गया जिसमें एक विशिष्ट राजनीतिक दल से आस्था रखने वाले कुछ अधिवक्तागण उपस्थित रहे यह खेद का विषय है
कि उक्त कार्यक्रम को फेसबुक पर डाला गया न्यायालय आंगन में ऐसा कार्यक्रम कर न्यायालीन गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है यह कृत इसलिए भी निंदनीय है कि उक्त आयोजन कार्यक्रम में जिला लोक अभियोजक एवं सभी सहायक लोग अभियोजक द्वारा विधि का ज्ञान रखने वाले अधिवक्ता द्वारा किया गया.
जो की असंवैधानिक कार्य है न्यायालय एक न्यायिक स्थल है ना कि राजनीतिक स्थल है उक्त राजनीतिक कार्य का संपादन असंवैधानिक है एवं अपराध की श्रेणी में आता है.
Sikho Kamao Yojna: रीवा सहित प्रदेश के इन युवाओं के खाते में CM मोहन ने डाला दस हजार रूपये