सीधी

MP SIDHI NEWS TODAY 06 साल से फरार NDPS का वारण्टी सेमरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

08/02/22

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

MP SIDHI NEWS TODAY सीधी पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन व अनुभिभागीय पुलिस अधिकारी चुरहट महोदय के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी चुरहट के निर्देशन में चौकी सेमरिया पुलिस को द्दिनांक 08/02/22 को मुखबिर की सूचना मिली

MP SIDHI NEWS TODAY की 06 वर्षो से फरार NDPS का वररंटी अपने घर ग्राम बढौरा आया  हुआ है जो जल्दी ही फिर बाहर चला जायेगा तब चौकी सेमरिया से एक टीम बना के रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी लालवा उर्फ मिथिला कोल पिता जवाहर कोल उम्र 40 साल साकिन बढौरा को मौके से गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सेमरिया उप निरी. राकेश सिंह,HC राजू जायसवाल,पुष्पेंद्र मिश्र,आर.मनीष.विवेक,भूपेंद्र,श्रवण,पुष्पराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। Sidhi News: <em>चुरहट विधानसभा के ग्राम लहिया में हुई घटना की कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग</em>

Leave a Reply

Related Articles