सीधी

MP SIDHI NEWS TODAY मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन ने सौपा ज्ञापन

MP SIDHI NEWS TODAY सहायक आयुक्त जनजाति कार्यालय विभाग के नाम मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन ज्ञापन पत्र देते हुए श्रेयश गोखले एसडीएम गोपद बनास को।

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

MP SIDHI NEWS TODAY सीधी (sidhi News ): सीधी जिले में प्रथम क्रमोन्नति लाभ न मिलने पर अध्यापक संगठन के द्वारा सहायक आयुक्त जनजाति कार्यालय विभाग सीधी के नाम ज्ञापन पत्र देकर क्रमोन्नति होने का लाभ आज दिनांक तक न मिलने पर दिनांक 1 /07/ 2018 के पश्चात 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शासकीय अध्यापक संगठन को मिलनी चाहिए लेकिन आज दिनांक तक क्रमोन्नत संभागीय

MP SIDHI NEWS TODAY संयुक्त ज.जा.का. विभाग रीवा संभाग रीवा द्वारा क्रमोन्नति का लाभ न दिए जाने के कारण आर्थिक क्षति हो रही है कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से सहायक आयुक्त सीधी को ज्ञापन दिया गया आज दिनांक 8/10/2021 तक कर्मचारियों को न मिलने के कारण कर्मचारियों में असंतोष है ज्ञापन देते हुए सुरेश कुमार पांडे जिला अध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन सीधी

MP SIDHI NEWS TODAY एवं कुसमी क्षेत्र से अध्यापक संगठन के पदाधिकारी शामिल रहें ।इनका कहना श्रेयश गोखले एसडीएम गोपद बनास सीधी ने कहा कि हम जल्द वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजकर क्रमोन्नति के पत्र पहुंचाने का काम करेंगे.

ALSO Sidhi Breaking :सीधी में पठान मूवी का जबरदस्त विरोध

#MP SIDHI NEWS TODAY,

Leave a Reply

Related Articles