Sidhi Hindi SAMACHAR : रंगदारी कर वसूली करने का मामला आया सामने पैसा ना देने पर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भाजपा पार्षद के हैं भाई
साथ ही इन आरोपी के ऊपर हत्या लूट जैसे कई मुकदमे हैं दर्ज पीड़िता का कहना।
SIDHI Madhyapradesh News : ।जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम भैंसवाही का रहने वाला हेमराज कुशवाहा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें फरियादी प्रतिभा कुशवाहा ने मामले को दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि हमारे पति मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान करते हैं।
जो कि मझौली में स्थित है वहां के लोकल कमलाकर सिंह एवं दीपक सिंह द्वारा अवैध रूप से उगाही की जाती है हेमराज कुशवाहा जो कि दिन में 12:00 बजे सामान खरीदने अपने माता एवं भाई के साथ जा रहा था जहां कमलाकर एवं दीपक सिंह द्वारा पैसा मांगा गया हेमराज कुशवाहा का धंधा डाउन होने की वजह से पैसा नहीं दे पाया ।
जिससे आक्रोशित कमलाकर एवं दीपक सिंह द्वारा उसे गाली गलौज की गई एवं उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया जो कि जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
वही इस मारपीट में हेमराज की मां कौसर में गहरी व गंभीर चोट आने के कारण डॉक्टरों ने जिला हॉस्पिटल रीवा के लिए रेफर कर दिया था जहां उनका उपचार जारी है एवं भाई को भी चोटे आई है।
हेमराज की पत्नी प्रतिभा कुशवाहा आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा घर में आकर धमकी दी गई कि अगर मेरे खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाओगी तो जान से मार दिया जाएगा और और गलत निगाहों से घर में औरतों के साथ अभद्रता की गई जिससे प्रतिभा कुशवाहा डर कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
आरोपियों द्वारा यहां तक धमकाया गया कि पुलिस वाले उसके घर में किराए पर रहते है
पुलिस की कार्यवाही संदेहास्पद नहीं हुई कोई कठोर कार्यवाही सरगना अभी भी घूम रहे धड़ल्ले के साथ दिन-ब-दिन दे रहे हैं जान से खत्म करने की धमकी घटना के पहले भी पीड़िता के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने गए थे लेकिन पुलिस शिकायत लिखने से ही किया था इंकार जिस कारण से हुई बड़ी वारदात
उक्त घटना के संबंध में आरोपियों द्वारा जान से मारने खत्म करने की धमकी का ऑडियो एवं वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस ऑडियो में आप साफ तौर पर सुन सकते हैं कि खुली धमकी आरोपियों द्वारा दी जा रही है यह मैं नहीं कहता यह खुद ऑडियो एवं पीड़िता की जुबानी सुन सकते हैं।
उक्त मामले को लेकर पीड़िता थाना मझौली से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक शिकायती आवेदन पत्र दिया है अब देखना यह होगा कि फरियादी के शिकायती पत्र में पुलिस प्रशासन कितना अमल करती है या फिर अरोपियों की पक्षधर बनी रहती है यह देखने वाली बात होगी।
ALSO Rewa Crime :रीवा में बछिया के साथ दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज
One Comment