भाई की मौत के बाद अनाथ हो गए थे बच्चे, देवर ने किया शादी करने का फैसला
Devar bhabhi news : महाराष्ट्र के बुलसाणा में एक व्यक्ति ने अपने भाई की मौत के बाद एक मिशाल कायम की है, जिसकी तारीफ़ हर कोई कर रहा है. भाई की मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए है।
दरअसल, जिले के वानखेड गांव में रहने वाले एक शख्स की बीमारी से मौत हो जाने के कारण उसकी पत्नी और दो बच्चों पर दुःखों का पहाड़ खड़ा हो गया था.
यह देख मृतक के छोटे भाई हरिदास दामधर को परिजनों और रिश्तेदारों ने विधवा भाभी से शादी करने की बात कही. हरिदास ने भी समाज और दुनिया की परवाह ना करते हुए भाभी से शादी करने का फैसला किया है।
भाभी से विवाह रचाने को लेकर हरिदास दामधर ने कहा, मेरे भाई का निधन हुए डेढ़ साल पहले हो गया था. उनके 2 बच्चे हैं. मेरे माता-पिता ने निर्णय लिया और मुझसे शादी करने के लिए कहा। जिसके वजह से मैंने ये निर्णय लिया है।
ALSO Devar Bhabhi story : चार बच्चों की मां देवर संग हुई फरार , मामला हुआ