रीवा

REWA News :बाहुबली संजय त्रिपाठी के काम्प्लेक्स पर चला मामा का बुलडोज़र, मौके पर भारी पुलिस बल

रीवा(Rewa ) शहर के पड़रा रेलवे ब्रिज के पास है निर्माणाधीन काम्प्लेक्स

Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ) जेल में बंद बाहुबली संजय त्रिपाठी(Sanjay Tripathi Illegal building ) के निर्माणाधीन कंपलेक्स को सरकार ने गिरा दिया है, पूरी कारवाही के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
रीवा राज निवास (Rewa Rajniwas )हाई प्रोफाइल दुष्कर्म कांड के आरोपी सीताराम दास महाराज (Sitaram Das Maharaj )को अपने घर में छुपाया था संजय त्रिपाठी ने.

REWA RAJNIWAS SITARAM

साथ ही उनके भांजे अंशुल मिश्रा बाबा को राज निवास(Rewa Rajniwas ) में कमरा दिलवाया था।

डायनामाइट से उड़ाया जाएगा कांप्लेक्स

नगर निगम आज पूरे अमले के साथ रेलवे ब्रिज के पास स्थित निर्माणाधीन कांप्लेक्स में दो जेसीबी मशीन सहित भारी पुलिस बल लेकर पहुंचा.

बताया गया कि जेल में बंद बाहुबली संजय मिश्रा (SANJAY Mishra )सरकारी जमीन में नक्शे के विपरीत अवैध कब्जा कर भवन का निर्माण कर रहा था। जिसे प्रशासन ने नेस्तनाबूद कर दिया ।

किसी भी तरह की अशांति से बचने के लिए नगर निगम अमला मौके पर भारी पुलिस बल लेकर पहुंचा, साथ ही कमांडो भी देखे गए,

खबर है कि पूरे कंपलेक्स (Complex) को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया जाएगा।

रीवा (Rewa)शहर में दर्जनभर मामलों मर्डर,(Murder) हत्या का प्रयास, मारपीट का आदतन अपराधी संजय त्रिपाठी (SANJAY Tripathi )धर्म का चोला ओढ़कर प्रशासन को गुमराह करता था।

इस कर्रवाई में जिला प्रशासन से एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला, नगर निगम के एसके चुर्तर्वेदी सहित अतिक्रमण दस्ता का स्टाफ तो वही मौके पर सीएसपी मनोज वर्मा, सीएसपी सचितानंद,

सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्रनाथ शर्मा सहित शहर के थानों के थाना प्रभारी एवं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इतना ही नही पुलिस लाइन से काले कपड़ों में एक कमांडो टीम भी मौके पर तैनात की गई है।

बड़ी खबर :रीवा राजनिवास दुष्कर्मी बाबा की गर्लफ्रेंड की भी होंगी गिरफ्तारी, संरक्षण देने का आरोप.. पढ़िए पूरी खबर/

Rewa News : जानिए कैसे दुष्कर्मी बाबा की मदद पहुंचाई संजय त्रिपाठी और अंशुल ने..A टू Z पूरी कहानी/

Leave a Reply

Related Articles