Uncategorized

स्वच्छ्ता अभियान 2022 :सार्वजनिक सूचना

दिनांक 25 दिसंबर 2021 को जिले के नगरीय क्षेत्र नगर पालिका परिषद सीधी नगर परिषद चुरहट , रामपुर नैकिन एवं मझौली में स्वच्छता अभियान-2022 के अंतर्गत :-


(1)प्रातः 9:00 बजे से 10:45 बजे तक प्लांग रन
(2) प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम
(3)दोपहर 12:30 से बजे से 2:00 बजे तक माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम / उदबोधन का सीधा प्रसारण


जिसमें आप अपने सुविधानुसार नगरीय क्षेत्र मे शामिल होने हेतु सादर आमंत्रित हैं। किसी कारण बस इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने में असुविधा अथवा असमर्थता है तो नीचे दिए हुए लिंक पर आप जुड़ने का कष्ट करें।


निवेदक : जिला शहरी विकास सीधी (DUDA), जिला सीधी, म. प्र.


स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2022 हेतु प्रदेश में स्‍वच्‍छता प्रेरणा समारोह आयोजन की Web Link निम्‍नानुसार है:-

Webcast.gov.in/mp/cmevents

ALSO MP NEWS: 75वीं आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हुआ हिंदुस्तान का दिल धड़का दो कार्यक्रम

#MP REWA,

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.